गुजरातराज्य

Gujarat News बजरंग दल द्वारा कोंग्रेस का विरोध प्रदर्शन ऐवं पुतला दहन

ब्यूरो रिपोर्ट प्रदिपसिंह जी राठौर जामनगर गुजरात

कर्नाटक में चुनावी दौर शुरू हो गया है जिसमें कोंग्रेस पक्ष के नेताओं ने अपने भाषण में पब्लिक को बताया की अगर कोंग्रेस पक्ष चुनाव जीतती है तो जैसे केन्द्र सरकार ने पीएफआई को प्रतिबंधित किया है राष्ट्रीय विरोधी कार्य कर ने के बाद वैसे ही कोंग्रेस भारत के सब से बड़े हिंदूवादी संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देगी। कोंग्रेस के नेताओं के ऐसे बेहुदा और राष्ट्र विरोधी भाषण से विश्व हिन्दू परिषद के आयाम बजरंग ने अपनी नाराज़गी जताई है और जामनगर में कोंग्रेस पक्ष के शहर जिला कार्यालय पर ऐवं लाल बंगला सर्कल पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कोंग्रेस के पुतलों का दहन किया और जिला कोंग्रेस कार्यालय पर जाकर कोंग्रेस की अर्थी निकाली गई जहां पर नारेबाजी की और पुतले स्वरुप मृत कोंग्रेस के पुतलों को जलाया गया था जिनमें बजरंग दल के जामनगर महानगर ,सभी प्रखंड के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित अनेक हिन्दू कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button