
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदिपसिंह जी राठौर जामनगर गुजरात
कर्नाटक में चुनावी दौर शुरू हो गया है जिसमें कोंग्रेस पक्ष के नेताओं ने अपने भाषण में पब्लिक को बताया की अगर कोंग्रेस पक्ष चुनाव जीतती है तो जैसे केन्द्र सरकार ने पीएफआई को प्रतिबंधित किया है राष्ट्रीय विरोधी कार्य कर ने के बाद वैसे ही कोंग्रेस भारत के सब से बड़े हिंदूवादी संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देगी। कोंग्रेस के नेताओं के ऐसे बेहुदा और राष्ट्र विरोधी भाषण से विश्व हिन्दू परिषद के आयाम बजरंग ने अपनी नाराज़गी जताई है और जामनगर में कोंग्रेस पक्ष के शहर जिला कार्यालय पर ऐवं लाल बंगला सर्कल पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कोंग्रेस के पुतलों का दहन किया और जिला कोंग्रेस कार्यालय पर जाकर कोंग्रेस की अर्थी निकाली गई जहां पर नारेबाजी की और पुतले स्वरुप मृत कोंग्रेस के पुतलों को जलाया गया था जिनमें बजरंग दल के जामनगर महानगर ,सभी प्रखंड के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित अनेक हिन्दू कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।