
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदिपसिंह जी राठौर जामनगर गुजरात
गुजरात के 63 वे गौरव दिन को आन बान और शान से जामनगर में उत्सव मनाया गया। राज्य के माननीय राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी के अध्यक्षता में समारोह शुरू हुआ था राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल अंगत कारण से उपस्थित नहीं रह पाऐ थे।राज्योत्सव दौरान जामनगर के इतिहास में पहली बार अविस्मरणीय अभिभूत नजारे नगर जनों ने देखें। अनेक विकास कार्यों के ई लोकार्पण ई मुहूर्त और ई भूमि पूजन हुए सुबह महाराणा प्रताप सिंह जी की विशालकाय कांस्य की प्रतिमा का अनावरण राज्य केबिनेट के आरोग्य मंत्री ऋषिकेश पटेल जी के कर कमलों से हुआ साथ ही केबिनेट के कृषि मंत्री राघवजी पटेल सहित मंत्रिमंडल एवं जामनगर के सांसद पूनमबेन माडम धारासभ्य रीवाबा जडेजा दिव्येश भाई अकबरी कालावड के धरासभ्य मेघजीभाई चावडा महापौर श्रीमती बिनाबेन कोठारी भाजपा के जिला प्रमुख रमेशभाई मुंगरा शहर प्रमुख विमलभाई कगथरा महानगर की शासक पक्ष की टीम मुख्य सचिव राजकुमार कलेक्टर श्री शाह कमीश्नर श्री मोदी जामनगर जिला राजपूत समाज और अलग अलग राजपूत समाज के संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित अनेक महानुभाव पधारे थे।गुजरात में राज्योत्सव दौरान रुपए 352 करोड़ के 533 कामों के ई -लोकार्पण खातमुहुर्त किऐ गए।
शस्त्र प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिनमें अनेक हथियार की प्रदर्शनी को देखकर लोग अचंभित हो गए हैं चीन में बम डिस्पोजल के साधन नित्यम बॉडी 1 कैमरे बुलेट प्रूफ कार ऑटोमेटिक ग्रेनेड लॉन्चर 38 बोर रिवॉलवर 393 रोज राइफल 3 नॉट 3 राइफल 393 नंबर 1 मार्क 3 राइफल 0303 इटालियन राइफल 45 एमसी दो मोटर 45 बोर रिवॉलवर टीटो रिवाल्वर लामा रिवाल्वर ब्राउनी रिवाल्वर 32 बोर रिवॉलवर वेरी नाइस पिस्टल कलर सेल राउंड टूटू राइफल फाइव राइफल रायगढ़ 9mm कार्बाइन 9mm स्टैंड 9mm पिस्टल ऑटो 38 एम एम एम एस एल मल्टीसेल लॉन्च दो 12 बोर पंप एक्शन गन राइफल गैस गन सेल 7.62 एलएमजी मार्क्समैन बीपी वाहन शहीद अत्याधुनिक स्त्रोत को नागरिकों के प्रदर्शन के लिए 3 दिन के लिए रखे गए हैं। जिला पंचायत सामने ग्राउंड पर परेड ने राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रतजी को सलामी दी गई परेड के दौरान पुलिस के कर्तव्य उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया शाम को प्रदर्शन ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ और अनेक लोग उपस्थित रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम में जामनगर की विशेषताएं दिखाई गई जिनको देखकर लोग खुश हुए।
राज्य स्तरीय सम्मेलन को लेकर पुरा शहर की सरकारी इमारतों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था अनेक स्थानों पर रात को विशेष लाईटीग को देखते हुए लोग खुश हो गए थे जामनगर के लोगों ने उत्साह से राज्योत्सव कार्यक्रम का आनंद लिया।