
रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
तोपंचाची।गुनघसा गोमो में रविवार को एक हृदयविदारक घटना घट गई। रविवार को लगभग 11 बजें दिन में करन मंडल, उम्र लगभग 13/14 वर्ष, पिता- संजय मंडल एवं नयन मंडल,उम्र लगभग 17 वर्ष,पिता- अर्जुन मंडल उर्फ गौतम मंडल गुनघसा निवासी सूंड़ी बांध स्नान करने गया था।तलाब में डुबने से दोनों की जीवन लीला समाप्त हो गई। दोनों परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया, परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है, एवं इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया।