अपराधब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशराज्य

Madhya Pradesh News पुलिस में नौकरी दिलवाए जाने के नाम पर 3 लाख की ठगी

खुद को थाना प्रभारी का रिश्तेदार बतलाकर महिला से ठगे रुपए

रिपोर्टर सूर्यकांत मिश्रा अनूपपुर मध्य प्रदेश

जैतहरी अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला पहुंचा। जहां ग्राम पंचायत पसला निवासी माया राठौर पति पुरुषोत्तम राठौर ने पुलिस में नौकरी दिलाए जाने के नाम पर 3 लाख रुपए की झांकी किए जाने की लिखित शिकायत की है। पिता ने अपनी शिकायत में लिखित व्यक्ति 28 सितंबर 2020 को उसकी पुत्री की तबीयत खराब होने की वजह से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां भालूमाड़ा थाना अंतर्गत निवास करने वाले धना सिंह से उसकी मुलाकात हुई। स्वयं को पुलिस अधिकारियों का भाई बतला कर पीड़िता की पुत्री आरती राठौर को पुलिस में भर्ती करवा देने का आश्वासन दिया। साथ ही आवेदन पत्र भरने के लिए 500 रुपए भी लिए।

हर बार वजह बता कर लिए रुपए
पुलिस भर्ती का फार्म मरने के 4 दिन बाद से ही धना सिंह पीड़िता के घर जाने लगा। जहां भोपाल के अधिकारियों को रिश्वत के बतौर 60 हजार रुपए देने की बात कहकर पैसे लिए। इसके बाद से भोपाल आने जाने, कोरोना की जांच, यूनिफॉर्म के लिए पैसे, मेडिकल कराने और कलेक्ट्रेट से दस्तावेज तैयार कराने के नाम पर हजारों रुपए ले लिए गए। महिला के द्वारा हर बार दिए जाने वाले रुपयों का हिसाब भी लिखा गया जो कि कुल 3 लाख 5 हजार रुपए से ज्यादा का हो गया था। लगातार रुपए देने और बेटी की पुलिस में भर्ती नहीं होने के बाद महिला को संदेह हुआ।

रुपए लौटाने मे बहानेबाजी
पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि बेटी की पुलिस को नौकरी नहीं लगने के बाद जब उसने धना सिंह से रुपए वापस मांगे तो उसने कहा कि मैंने जिस पुलिस अधिकारी को रुपए दिए थे उसकी मौत हो गई है। बैंक से लोन लेकर तुम्हारा पैसा वापस करूंगा। 2 साल बीत जाने के बाद भी रुपए वापस नहीं कर रहा है वही पुत्री विवाह के योग्य है जिसके विवाह में रूपयो की आवश्यकता होगी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button