
ब्यूरो चीफ इम्तियाज सिंधी वडोदरा गुजरात
वड़ोदरा :- विराज पटेल के खिलाफ 2 शिकायतें दर्ज हुई गिफ्ट सिटी के सीएमओ अधिकारी व अध्यक्ष ने झूठी पहचान बताकर महिला मॉडल से किया रेप महाथग विराज ने गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए मुंबई की महिला मॉडल को लुभाया महिला मॉडल को बताया गया कि उसे 4 दिन शूटिंग करनी है और दो दिन के लिए अहमदाबाद और दो दिन के लिए दुबई जाने का लालच दिया गया। फीमेल मॉडल को गोवा, मॉडल के घर मुंबई और वडोदरा के एक होटल में ले जाकर रेप किया गया महिला मॉडल के विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड से भी 3.50 लाख का इस्तेमाल किया गया महथुग विराज पटेल कल एक मॉडल के साथ थियेटर में फिल्म देखने जा रहे थे तो अन्य लोगों से भिड़ गए, लोगों और पुलिस को सीएमओ अधिकारी के रूप में महाठग की पहचान दी, पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ठग ने अपना फर्जी पैन कार्ड भी बनवाया था