
रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड
कतरास / जोगता थाना अंतर्गत शुक्रवार की अहले सुबह केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने हिलटॉप आउटसोर्सिग कम्पनी के बगल 6/10 बस्ती मे छापेमारी कर लगभग 35 से .40 टन के बीच कोयला जब्त कर बीसीसील को सुपूर्द कर दिया छापेमारी मे सात मोटरसाईकिल और आठ से दस साईकिल बरामद किया गया जब्त मोटरसाईकिल एवं साईकिल को जोगता थाना को सुपूर्द कर दिया
आपको बता दे की कोयला छापेमारी से कोयला करोबारियों के बीच हड़कंप मचा है