देशब्रेकिंग न्यूज़

नवरात्र के पहले ही दिन गुजरात में जोरदार बारिश:वडोदरा, अहमदाबाद समेत सौराष्ट्र में बारिश ने गरबा आयोजकों की टेंशन बढ़ाई

आज नवरात्र का पहला दिन है और कोरोना के चलते दो सालों बाद गरबा का आयोजन हो रहा है। गरबा को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है। लेकिन, पहले ही दिन अहमदाबाद, वडोदरा और सौराष्ट्र के कई जिलों में जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके चलते गरबा खेलने वालों के साथ गरबा आयोजक भी टेंशन में आ गए हैं।

वडोदरा, अहमदाबाद में तेज बारिश जारी
गुजरात के कला नगरी कही जाने वाले वडोदरा शहर में कई जगह विशाल गरबा के आयोजन की तैयारी की गई है। लेकिन शहर में दोपहर 12:30 बजे से ही तेज बारिश शुरू हो गई, जो एक घंटे तक जारी रही। इसके चलते गरबा ग्राउंड में पानी भर गया है। वडोदरा में फिलहाल बारिश रुक गई है, लेकिन आसमान पर घने बादलों का डेरा है। ॉ

अहमदाबाद शहर में भी एक बजे से बारिश शुरू हो गई। वटवा, मणिनगर, कांकरिया सीटीएम, निकोल, नरोदा, ओरधव, वस्त्रल, घोड़ासर, इसनपुर सहित क्षेत्रों में करीब 30 मिनट तक जोरदार बारिश हुई। मौसम का मिजाज देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बारिश फिर से होगी। ऐसे में खिलाड़ी इस बात को लेकर चिंता में हैं कि क्या पार्टी प्लॉट्स और मैदानों में आज गरबा हो भी पाएगा या नहीं।

सौराष्ट्र में भी भारी बारिश
सौराष्ट्र की बात करें तो यहां अमरेली, खंभा शहर और ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश हो रही है। खंभा में तो जगह-जगह जलभराव के हालात बन गए हैं। गरबा मैदानों में पानी भर गया है। बारिश थम भी गई तो मैदानों में कीचड़ होने के चलते गरबा का आयोजन शायद ही हो सके। सौराष्ट्र के कई शहरों में भी घने बादलों का डेरा है और कभी भी बारिश शुरू हो सकती है।

राज्य सरकार की ओर से है पूरी छूट
गरबा गुजरात का सांस्कृतिक पर्व है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से गरबा का आयोजन नहीं हो सका है। इसीलिए इस बार राज्य सरकार ने गरबा आयोजन को पूरी छूट दे रखी है। मसलन रात के 12 बजे तक गरबा का आयोजन हो सकेगा। वहीं, होटल, रेस्त्रां भी रात 12 बजे के बाद भी खुले रह सकेंगे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button