
रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
काको से धनबाद जाने वाले मुख्य मार्ग पर योगेश्वर मोड़ के समीप कमार जोरिया नदी पर पुल बनाने के दौरान कंपनी ने नदी के मार्ग पर मिट्टी डालकर नदी के बहाव को अवरुद्ध कर दिया। इसके विरोध में ग्रामीणों ने मुख्य निरंजन गोप के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि कंपनी ने नदी एवं शमशान घाट आने जाने वाले रास्ते को खत्म कर दिया है। जब तक नदी एवं श्मशान घाट की साफ सफाई नहीं करा दी जाती है तब तक कंपनी को आगे काम नहीं करने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि विगत 1 साल से कंपनी के द्वारा सिर्फ ठगने का काम किया जा रहा है। यदि ऐसा ही रहा तो धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए ग्रामीणों को बाध्य होना पड़ेगा।