Jharkhand News अवैध कोयले को 2 ट्रकों में लोड किया जा रहा था ,जिसकी सूचना पर धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंचकर मधुबन थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी किया है।

रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड
बीसीसीएल एरिया 1 के मधुबन कोलियरी ऑफिस कॉलोनी स्थित झाड़ी में बुधवार को दिन के उजाले में अवैध कोयले को 2 ट्रकों में लोड किया जा रहा था ,जिसकी सूचना पर धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंचकर मधुबन थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी किया है। जो कि खरखरी ओपी क्षेत्र में आता है वही मौके से कोयला लोड दो ट्रक भी जपत किया।एसडीएम ने कोयला व दोनों कोयला लोड ट्रक को जपत कर पुलिस को सौप दिया। वही बताया जा रहा है कि अवैध कोयला डिपो का संचालन कॉग्रेस नेता व बीसीसीएल कर्मी के द्वारा किया जा रहा था।एसडीएम के छापेमारी के बाद अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। सूचना पर पहुची खरखरी ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता ने कहा कि अवैध कोयला डिपो में एसडीएम के द्वारा छापेमारी किया गया।एसडीएम के सूचना पर यहां पहुचे है।कोयला व ट्रक को ओपी ले जाया जा रहा है।जो भी लोग इसमें शामिल है चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।