पश्चिमी बंगालब्रेकिंग न्यूज़राज्य

West Bengal News कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने वाले तृणमूल नेता व क्षेत्रीय अध्यक्ष व तृणमूल नेता पर विस्फोटक धोखाधड़ी का आरोप.

 इस घटना से मुर्शिदाबाद के समसेरगंज इलाके में सनसनी फैल गई.

ब्यूरो चीफ रफीकुल इस्लाम मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल

मृत युवक का एक वीडियो पहले ही सामने आ चुका है जिसमें दावा किया जा रहा है कि स्थानीय क्षेत्र अध्यक्ष और मुखिया मुखिया बनने की आस में 2018 से अब तक लाखों रुपये ले चुके हैं. पंचायत सदस्य माला हलदर के पति बिश्वनाथ हलदर, समसेरगंज के निमतिता क्षेत्र के अध्यक्ष समीउल हक के पति और मुखिया मैदुल इस्लाम ने आंसू भरी वीडियो बनाकर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष समसेरगंज पर विस्फोटक आरोप लगाए. विश्वनाथ हलदर की ‘कीटनाशक पीकर आत्महत्या’ की घटना से इलाके में कोहराम मच गया। उसे गंभीर हालत में जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार दोपहर उनकी मौत हो गई।

हालांकि निमतिता क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष समीउल हक ने मृतक द्वारा बनाए गए वीडियो को देखने के बाद अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. बदले में, उसने सदस्य के पति की विभिन्न तरीकों से आर्थिक मदद करने का दावा किया। विश्वनाथ हलदर ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तृणमूल के क्षेत्रीय अध्यक्ष समीउल हक, वर्तमान प्रमुख मैदुल इस्लाम के अलावा दो ग्राम पंचायत सदस्य अज़फरुल हक और तजामुल हक शामिल हैं। इतना कुछ करने के बाद तृणमूल नेता ने मानसिक थकान के कारण आत्महत्या करने का फैसला किया। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने जिस तरह पार्टी के नेता पर विस्फोटक आरोप लगाकर आत्महत्या का रास्ता चुना, उसे लेकर तृणमूल कांग्रेस की कड़ी आलोचना हो रही है।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button