Madhya Pradesh News रेत ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है
रेत का अवैध कारोबार प्रशासन को दे रहे हैं

रिपोर्टर सत मन्यु प्रताप सिंह उमरिया मध्य प्रदेश
चुनौती उमरिया अंतर्गत ग्राम करके ली मै रेत का अवैध कारोबार प्रशासन की मिलीभगत से फल फूल रहा है अभी कुछ दिन पूर्व 24 अप्रैल को भाजपा नेता अर्जुन सुमैया के भाई को अवैध रे त से भरा हुआ ट्रैक्टर चाडे जाने से मौत हो चुकी है बीते दो-चार दिन नहीं हो गए और फिर से भारी मात्रा में रेत का अवैध कारोबार चल रहा है अर्जुन समैया जिला पंचायत सदस्य हैं और भाजपा महामंत्री पर स्थापित है नहीं जबकि पूरे मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार बनी हुई है मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एक तरफ अवैध रेत सख्त से सख्त कार्यवाही का आश्वासन देते हैं वही अभी भाजपा नेता के भाई को मरे हुए कुछ दिन नहीं हुए और फिर से रेत का चल रहा है कारोबार अरे पहली घटना नहीं आए दिन ऐसी अनहोनी घटना होती रहती है
बाकी प्रशासन को इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता है अब सवाल यह खड़ा होता है कि जब भाजपा नेता अपने ही शासनकाल में सुरक्षित नहीं है आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है सवाल यह खड़ा होता है का प्रशासनिक सांठगांठ से चल रहा रेत का अवैध कारोबार अगर समय रहते हुए अवैध रेत पर संकुचित लगाम नहीं लगा तो आने वाले समय में प्रशासन ऐसी है अप्रिय घटना होती रहेगी अब देखना होगा की उमरिया कलेक्टर इसमें क्या संज्ञान लेते हैं देखने वाली बात

Subscribe to my channel