
रिपोर्टर मुनावर पठान अहमदाबाद गुजरात
पुरे भारत देश मे हर्षो उल्लास के साथ ईदुल फीत्र का त्योहार मनाया जा रहा हे इसी मोका पर अहमदाबाद जीला के सानंद तहसील के गाव वीरोचनंगर की ईदगाह मे ईदुल फीत्र की नमाज अदा की गयी ईदुल फीत्र की नमाज अदा करने वीरोचनंगर के अतराफ के गावोसे हजारो की तादाद मे मुसलमान जमा हुये इद की नमाज अदा करने के बाद तमाम मुसलमानों ने आपसी रंजीशो को भुलाकर गले मीलकर इद की खुशी का इजहार कीया मुस्लिम बीरादरो का पवित्र महीना यानी रमजान का महीना जीसमे मुसलमान पुरे रमजान महीने के पवित्र रोजे ओर तरावीह की नमाज पडकर खुदा की बंदगी करते हे रमजान का महीना पुरा होते ही चांद दीखाई देता हे उस्के दुसरे दिन ईदुल फीत्र का त्योहार मनाया जाता हे इस इद को लोग मीठी इद के नाम से जानते हे इद की खुशी को दुगना बनाने के लीये मुसलमान महेमानो का स्वागत मीठी खीर ओर सेवय्या खीला कर करते हे