
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
नारनौल :- हर कोई अपने लिए तो जीता है, लेकिन जिंदगी का असली मजा तो तब है जब अपनी सुख सुविधाएं बटोरने के अलावा अपने आसपास के लोगों के लिए भी कुछ कर गुजरने का जज्बा मन में हो। इस जज्बे को दिल में लिए ही युवा साथी ग्रुप हरियाणा और उड़ान जनसेवा ट्रस्ट ढाणी बाठोठा ने कमर कस रखी है। दोनो ग्रुपों के सदस्य रात दिन लोगो की सेवा में लगे हुए है। भगवान परशुराम के झांकी समारोह में दोनो संस्थाओं ने भक्तो को गन्ने का जूस पिला कर अपनी सेवा दी। वैसे संस्थाएं ब्लड कैंप, जरूरत मंद लोगो की सेवा, गौ सेवा, सामूहिक विवाह जैसे अनेक कार्य आयोजित करवाती है। टिंकू प्रधान ने जानकारी देते हुए कहा है कि सभी समाजों को साथ ले कर चलना ही मेरा लक्ष्य है। सभी समाजों से कार्य करने वाले सदस्य हमारे साथ जुड़े हुए है। सुरेंद्र सिंह राजपूत, बहन इंदू यादव, ट्विंकल पवेरा, रम्मी गुर्जर लुजोता, सोनू सैनी, विक्रम सैनी, योगेश यादव, राहुल प्रजापत, सुमित महता, पूर्ण सैनी, धर्मेंद्र सैनी, रोनित यादव, राजा प्रजापत, यमन यादव, राहुल यादव, विक्की परयार, संजय, गौरव पवेरा, इंद्रजीत, धर्मेश, विशाल सैनी, गोलू, सुमित सैनी, विकाश बाबू, अमृत सिंह चहल, कान्हा, लालू जांगीर, बिंटेश खरेरा, नरेंद्र सिंह बाबूजी, अनिल जांगिड़, रविंद्र फोजी, कर्ण सिंह, राजेश शर्मा, कृष्ण सैनी, जेडी सैनी, राकेश सैनी, भूपसिंह, गौरव, दीपक, अंकित घटाशेर, जयभगवान, रविपाल खरेरा, गोतम मिगलानी, आदि सैकड़ों सदस्यों ने श्रम दान दिया।