Haryana News भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर नगर में निकाली गई प्रभात फेरी, भगवान परशुराम के जयकारों से गूंज उठा शहर, जगह-जगह पुष्प वर्षा, गौड़ सभा से निकाली जाएगी शोभायात्रा
मण्डी अटेली में भगवान परशुराम जन्मोत्सव श्रद्धा व उल्लास से मनाया, ब्राह्मणान धर्मशाला चांदुवाडा में हवन के बाद प्रसाद वितरित कर मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव, राम के साथ परशुराम भी जरूरी, शक्ति के बिना मर्यादा की स्थापना संभव नहीं : डॉ. 'मानव'

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
नारनौल तथा मंडी अटेली में अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। शहर के सामाजिक संस्था श्री गौड़ ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जन्मोत्सव को लेकर शनिवार को नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी शहर के मोहल्ला फ्रांसखाना स्थित शांडिल्य के मंदिर से शुरू हुई जहां सर्वप्रथम आचार्य क्रांति निर्मल, आचार्य बजरंग शास्त्री तथा मनीष शास्त्री ने भगवान परशुराम का पूजन व आरती करवाई। प्रभात फेरी मोहल्ला फ्रांसखाना से शुरू होकर बजाजा बाजार, नलापुर, चांदुवाड़ा, पुरानी कचेहरी, महावीर मार्ग, मिश्रवाड़ा, संघीवाड़ा तथा देवस्थान होते हुए गौड़ सभा में जाकर संपन्न हुई। प्रभात फेरी में ब्राह्मण समाज के पुरूष व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रभात फेरी में भगवान परशुराम के जयकारों तथा भजनों के साथ हाथों में निशान लेकर सभी झूमते नाचते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी का शहर में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।
प्रभात फेरी समापन्न के बाद गौड़ ब्राह्मण सभा में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम शारदा संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य देवदत्त शास्त्री के सानिध्य में उनके शिष्यों आचार्य कांति निर्मल, आचार्य बजरंग शास्त्री, मनीष शास्त्री, दीपक शास्त्री, विवेक शास्त्री, अंकित शास्त्री, हर्षित शास्त्री, मनोज शास्त्री, भपेश शास्त्री, मदनलाल शास्त्री, हिमांशु व दिव्यांश ने पुरूष सूक्त के 16 वेद मंत्रों से गौड़ सभा के प्रधान राकेश महेता एडवोकेट से भगवान परशुराम का पूजन करवाया। हवन में पूर्व प्रधान एवं एग्रो के पूर्व चेयरमैन गोविंद भारद्वाज, पंडित गजानंद कौशिक, शिव कुमार मेहता व अर्जून लाल एडवोकेट ने भी शिरकत की। पूजन के बाद सभी आचार्यों द्वारा विधिविधान के साथ हवन करवाया गया जिसमें मुख्य यजमान मनीष निर्मल, धीरज गौतम तथा दीपक शांडिल्य ने सपत्नीक हवन में आहुति डाली। इस मौके पर आचार्य देवदत्त शास्त्री ने बताया कि किसी भी उत्सव में हवन का बड़ा महत्व होता है । उन्होंने कहा कि हवन से जहां देवता प्रसंन होते है वहीं वातावरण भी शुध्द होता है। हवन के बाद आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट ने कहा कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर पहली बार नगर में निकाली गई प्रभात फेरी बड़ी ही ऐतिहासिक रही। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम सभी के लिए आदर्श है इसलिए ब्राह्मण समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी इस प्रभात फेरी में भाग लिया।
गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश महेता एडवोकेट ने प्रभात फेरी व हवन में पहुंचे सभी लोगों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गौड़ ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्वस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें आज प्रभात फेरी व हवन हुआ। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में 23 अप्रैल रविवार को दस बजे गौड़ सभा भवन से भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी व उसके बाद प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रधान ने ब्राह्मण समाज के सभी लोगों कहा कि जिस उत्साह व जोश के साथ प्रभात फेरी निकाली उसी उत्साह के साथ सभी शोभायात्रा में भी भाग ले। प्रधान ने इस आयोजन को लेकर समाज के युवाओं के उत्साह की भी तारीफ की जिन्होंने इस आयोजन को भव्य रूप प्रदान किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राकेश शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष, श्री गौड़ ब्राह्मण सभा कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण शर्मा ठेकेदार, सुरेश चंद शर्मा, विजय गोस्वामी, केके शर्मा, नरेंद्र झिमरिया,अनिल कुमार शर्मा, कॉलेजियम सदस्य अशोक कौशिक खेमचंद शर्मा उमाकांत चौबे, मनोज निर्मल, अधिवक्ता मनीष वशिष्ठ श्यामसुंदर गोस्वामी, मदनलाल शर्मा, कुलभूषण शर्मा, हितेंद्र बोहरा, संजय शर्मा, वैद्य किशन वशिष्ठ गोपाल कौशिक, सुभाष कौशिक,प्रभाष छक्क्ड़, हेमंत गोस्वामी, सुरेन्द्र बोहरा, राजकुमार चौधरी अधिवक्ता, हितेंद्र शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, तरुण पांडे सीताराम चौबे, उमेश भारद्वाज व गौरव शर्मा पटना वाले सहित सैकड़ों विप्र जन उपस्थित थे।
– मंडी अटेली में भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट और प्रजा भलाई संगठन के संयुक्त तत्वावधान में भगवान परशुराम जन्मोत्सव श्रद्धा व उल्लास से मनाया
मंडी अटेली में भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट और प्रजा भलाई संगठन के संयुक्त तत्वावधान में भगवान परशुराम जन्मोत्सव श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि बसपा नेता ठाकुर अतरलाल एडवोकेट ने श्रद्धालुओं के साथ भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करके आर्शीवाद लिया। समारोह की अध्यक्षता वेदप्रकाश शर्मा गिरदावर ने की। इस अवसर पर समाजसेवा, शिक्षा, कला, साहित्य, मिडिया, बहादुरी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डाॅ. कमलविहारी शर्मा, अर्जुनदत्त शास्त्री, सुन्दरपाल, विष्णु वशिष्ठ, राकेश, सोमदत, नवीन, बलराम, विक्रम, कृश्ण, दिनेश वत्स, पंडित जयभगवान, नितिन, यश भारद्धाज, सुरेन्द्र, बुधराम, राजकुमार, गोकलचन्द शर्मा, धर्मपाल शर्मा, विजय भारद्धाज, विनोद शर्मा, अशोक शर्मा, पंडित नरेश आदि हस्तियों को शाॅल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर राष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अतरलाल ने बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लेने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों खुशी शर्मा, स्नेहलता, सुधांशी शर्मा, हिना भारद्वाज, प्रियकांत, नीरू शर्मा, सोनम शर्मा, यश, विधि को शाॅल ओढ़ा कर और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अतरलाल, भाग सिंह चेयरमैन, वेदप्रकाश गिरदावर, विजय शर्मा, अर्जुनदत्त शास्त्री, बिशन शर्मा, विष्णुदत्त शेर सिंह यादव, दान सिंह प्रजापत, अशोक खौड़, देवेन्द्र पंघाल, रामकिशन शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम सर्वसमाज के पथ प्रदर्शक है। उनसे पराक्रम, साहस, वीरता और ज्ञान की सीख लेकर हमें समाज में भाईचारा, सद्भाव और सौहार्द बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर सैंकडों मौजीजान उपस्थित थे।
– ब्राह्मणान धर्मशाला चांदुवाडा में हवन के बाद प्रसाद वितरित कर मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव
शनिवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का अवतरण दिवस मौहल्ला चांदूवाडा स्थित मौहल्ला चांदुवाडा ट्रस्ट धर्मशाला ब्राह्मणान नारनौल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर धर्मशाला भवन में ट्रस्ट प्रधान रविशशंकर भारद्वाज की अध्यक्षता में हवन कर भगवान परशुराम को याद किया गया। हवन में यजमान के रूप में मोहित भारद्धाज एडवोकेट, अमर चन्द भारद्वाज, शिव शंकर भारद्वाज, राजेन्द्र शर्मा एसआई व अरविन्द भारद्वाज ने हवन का शुभारंभ किया। सभा के वयोवृद्ध सचिव वैद्य प्रभुदयाल शर्मा ने बताया कि भगवान विष्णु ने छठे अवतार के रूप में ऋषि जमदग्रि व माता रेणुका के घर परशुराम के रूप में जन्म लिया। जिनका प्रारंभिक नाम राम था। भगवान शिव के अनन्य भक्त होने के कारण उन्हे भगवान शिव से परशु प्राप्त हुआ और वे परशुराम कहलाए। जो कि ऋषि पुत्र होने के कारण शास्त्र के साथ साथ शस्त्र विद्या के भी महान ज्ञाता थे और आराध्य शिव के वरदान स्वरूप उन्हे आज भी चिरंजीव अवतार के रूप में जाना जाता है। सामान्य सभा प्रधान महावीर शर्मा ने बताया कि चांदुवाडा ट्रस्ट ब्राह्मणान धर्मशाला में प्राचीन काल से ही हर वर्ष अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हवन व प्रसाद वितरण के साथ मनाया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तजनों ने हवन में आहूति डाली और भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया। अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर रविशंकर भारद्वाज, वैद्य प्रभुदयाल शर्मा, महावीर शर्मा, राधा वल्लभ गोस्वामी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जयप्रकाश कौशिक, वैद्य किशन वशिष्ठ, नरेन्द्र झिमरिया, एडवोकेट आशुतोष शुक्ला, क्रांति निर्मल, सुरेन्द्र पुरोहित, उमाकान्त छक्कड, धीरज गौत्तम, खेमचन्द शर्मा व विजय गोस्वामी आदि अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
– राम के साथ परशुराम भी जरूरी, शक्ति के बिना मर्यादा की स्थापना संभव नहीं : डॉ. ‘मानव’
राम के साथ परशुराम भी जरूरी हैं, क्योंकि दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। यह कहना है वरिष्ठ साहित्यकार और मनुमुक्त ‘मानव’ मेमोरियल ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी डॉ. रामनिवास ‘मानव’ का। स्थानीय सैक्टर-1, पार्ट-2 स्थित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र मनुमुक्त भवन में परशुराम जयंती के सुअवसर पर भगवान परशुराम को पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत उन्होंने कहा कि परशुराम शक्ति के प्रतीक हैं और श्रीराम मर्यादा के। मर्यादा की स्थापना के लिए शक्ति जरूरी है और इसीलिए कई बार श्रीराम को भी शक्ति का प्रयोग करना पड़ा था। देश की वर्तमान स्थिति की चर्चा करते हुए डॉ. ‘मानव’ ने कहा कि नेताओं की अवसरवादिता, तुष्टिकरण की नीति और छद्म धर्मनिरपेक्षता तथा न्यायपालिका की अकर्मण्यता के चलते आतंकवादी, विघटनकारी और राष्ट्र-विरोधी शक्तियां सिर उठा रही हैं, कुठाराघात द्वारा ही जिनका दमन संभव है। उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि यह शासन और प्रशासन की दृढ़ता का ही परिणाम है कि वहां माफिया जेलों में बंद हैं और उदघोषित अपराधी स्वयं थानों में पहुंचकर आत्म-समर्पण कर रहे हैं। भगवान परशुराम के विचारों के महत्त्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि वे आज भी प्रासंगिक हैं तथा उनका अनुसरण करके ही देश और समाज को भय, आतंक और अपराध से मुक्त किया जा सकता है। ट्रस्टी डॉ कांता भारती, निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन तथा मनोनीत पार्षद् महेंद्रसिंह गौड़, श्री परशुराम इंटरनेशनल के जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, एडवोकेट, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के जिला अध्यक्ष डॉ जितेंद्र भारद्वाज, सीनियर सिटीजन फैडरेशन, नोएडा के सदस्य एनडी शर्मा और शिक्षिका पुष्पलता शर्मा ने भी इस अवसर पर भगवान परशुराम की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने विचारों को अपने आचरण द्वारा सिद्ध किया था। अतः उनके विचार और संदेश समकालीन सामाजिक-राजनैतिक परिवेश में भी प्रासंगिक हैं।