
रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद
मियां-बीवी का हाई वोल्टेज ड्रामा, पति पर पत्नी का आरोप- सीबीआई अफसर का पीए बताकर की शादी, अब कर रहे मारपीट
धनबाद : गुरुवार देर रात तक धनबाद में पत्नी का हंगामा होता रहा. सदर थाना क्षेत्र में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देख पुलिस भी सकते में आ गयी. महिला का पति पर आरोप है कि सीबीआई अधिकारी की पीए बताकर उससे शादी की गयी.
इधर आरोपी पति ने पत्नी के तमाम आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि वो मेरे घर में नहीं रहना चाहती है.
धनबाद में एक लड़के और उसके परिजनों ने दहेज के चक्कर म धोखे से शादी रचाई. लड़की और उसके परिजनों को लड़का सीबीआई अधिकारी का पीए होने का दावा किया गया. लेकिन शादी होने के बाद लड़के वालों के दावे की पोल खुल ही गई. जिसके बाद अब दोनों के बीच लगातार मारपीट हो रही है. लड़की ने पुलिस का भी सहारा लिया लेकिन दोनों में सुलह करा दी गई. लिहाजा लड़की और लड़के के परिजनों के बीच लड़ाई झगड़े का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार देर रात इन दोनों के बीच का झगड़ा बीच सड़क पर आ गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाना ले गई.
रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद