गुजरातराज्य

Gujarat News जामनगर में गुरु शिष्य के संबंध को शर्मशार करती घटना

 

ब्यूरो रिपोर्ट प्रदिपसिंह जी राठौर, ऐवं रिपोर्टर चार्मी शाह जामनगर गुजरात।

जामनगर शहर में सीटी बी डिवीजन में ऐक ऐशी शिकायत दर्ज कराई गई जीनको जानकर लोग हुए हैरान और शिक्षा विभाग के पवित्र स्थान आचार्य श्री के पद को किया शर्मशार। ऐक पंद्रह साल कि नाबालिग लड़की से करीब 8 साल पहले से प्राइवेट स्कूल के आचार्य मनिष बुच करता था यौन शोषण लड़की की बर्दाश्त की हद खत्म होने पर आचार्य मनिष बुच के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया जिनके चलते आरोपी शहर से नौ दो ग्यारह हो गया था जिनको पुलिस ने बातमी के आधार पर वड़ोदरा से पकड़ कर जामनगर न्यायालय में पेश किया गया था जहां पर न्यायालय ने आरोपी मनिष बुच को छे दिनों की रिमांड पर रखने का आदेश दिया है।

अब देखना

यह है कि पुलिस विभाग कितना सच उगलवाती है और दुसरे मामले ईन लंपट शिक्षक पर हुऐ थे कितनी शिकायत दर्ज कराई गई थी पिडीतो की और से सब पाप बहार आएंगे की क्या। शहर में टोक ओफ टाउन हुऐ ईस मामले में उचीत कार्यवाही में नाबालिग लड़की को न्याय मिलना चाहिए ऐसी मांग अनेक बेटीओ के परिवार ऐवं विद्यार्थीनीया कर रही है।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button