अपराधब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशराज्यस्वास्थ्य

Madhya Pradesh News फर्जी डॉक्टरों के किए जा रहे हैं गलत अंग्रेजी दवाओं के इलाज से जनमानस हो रहे हैं बीमार। हो जाती हैं आकस्मिक मौतें।

मध्य प्रदेश जिला अनूपपुर न्यूज़ जिला प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी ले संज्ञान। हो वैधानिक कार्यवाही। बगैर डिग्री प्राप्त झोलाछाप बंगाली फर्जी डॉक्टरों की जिला में है अधिकता।

रिपोर्टर सूर्यकांत मिश्रा अनूपपुर मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर के सभी क्षेत्रों में बंगाली झोलाछाप फर्जी डॉक्टरों की बहुलता होने से लगातार इनके द्वारा अंग्रेजी दवाओं से गलत इलाज करने से जिला वासियों के स्वास्थ्य में विपरीत प्रभाव तथा आकस्मिक मौतें हो रही हैं जिस पर कुछ प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। इन फर्जी बंगाली डॉक्टरों के लगातार कई वर्षों से जिला में जनमानस का गलत इलाज किया जा रहा है इसके लिए कौन है जिम्मेदार किनके संरक्षण मैं फल फूल रहे हैं इन फर्जी डॉक्टरों की दुकानदारी। फर्जी बंगाली डॉक्टरों के द्वारा बड़े-बड़े घर क्लीनिक बनाकर मेन बाजार मेन रोड रहवासी क्षेत्रों मे भी किया जा रहा है खुलेआम अवैध सभी बीमारियों का अंग्रेजी दवाओं से लोगों का इलाज। इन फर्जी डॉक्टरों के द्वारा कम फीस लेकर लोगों का शुरू करते हैं इलाज। कुछ समय बाद इन लोगों के क्लीनिक में होने लगता है भीड़ भाड़। झोलाछाप डॉक्टरों को भोले-भाले लोग समझने लगते हैं डॉक्टर। जिला अनूपपुर में कई वर्षों से रहने के कारण विभाग के कर्मचारियों से कर लिए हैं सांठगांठ। इन फर्जी डॉक्टरों के शिकायत करने पर तत्काल हो जाती है इनको शिकायत की जानकारी । स्वास्थ्य विभाग की लगातार नहीं हो रही है छापेमारी कार्यवाही। किन-किन लोगों के संरक्षण में झोलाछाप डॉक्टरों का चल रहा है दुकानदारी किन लोगों का इन पर है कृपा दृष्टि। झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से मानव जीवन पर हो रहे दुष्परिणाम का कौन है जिम्मेदार। क्यों नहीं की जाती इन पर कानूनी कार्यवाही। इन सब बातों का जानकारी के अनुसार नाम जद जिला स्वास्थ्य विभाग से की गई है लिखित शिकायत। शिकायत के बाद तत्काल क्यों हो गई फर्जी डॉक्टरों को शिकायत की खबर। कैसे हो पाएगा इन लोगों पर कानूनी कार्यवाही। क्या इस जिला में बंगाली फर्जी डॉक्टरों के द्वारा किए जा रहे हैं अंग्रेजी दवाओं के भरपूर इस्तेमाल से जनमानस के स्वास्थ्य मैं विपरीत प्रभाव तथा आकस्मिक मौतो की रोकथाम के लिए इन पर कानूनी कारवाही होना आवश्यक है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार करना होगा जिला के सभी क्षेत्रों में छापे मार कारवाही। जिले में इन लोगों के द्वारा बनाए गए बड़े-बड़े घर क्लिनिको पर इनकी योग्यता अनुसार लगवाने होंगे साइन बोर्ड। इन्हीं सभी कानूनी समुचित कारवाही से इनके अवैध फर्जी डॉक्टरी दुकानदारी पर लगेगा विराम। जिससे जिला वासी जनमानस के स्वास्थ्य की होगी रक्षा। जिला स्वास्थ्य विभाग अनूपपुर से लगातार छापे मारी वीडियोग्राफी कानूनी कारवाही करते रहने के लिए सादर विनम्र आग्रह है। राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन जिला उपाध्यक्ष अनूपपुर मध्य प्रदेश

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button