
रिपोर्टर चेतन लालपुरा मेहसाना गुजरात
भारतीय संविधान के निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर का आज 14 अप्रैल 2023 को जन्म जयंती मे सारे भारतमे महोत्व मनाया जाता है। इस महोत्सव में आज महेसाना के कई शहरमे रेलिया निकाली गई। भारी संख्या में लोग आए। अपने अपने स्कूटर के साथ भारी तादात में और पुलिस बंदोबस्त के साथ शहर के मैन चोहराए पर इस महा मानव की प्रतीमा को बड़े बड़े नेताओं और बड़गाम के धरासभ्य जिग्नेश मेवानी जी के द्वारा फूलहार की माला ये पहनाई। भारत के इस महा मानवको इंडियन क्राइम न्यूज़ की तरफ से कोटी कोटी प्रणाम।