गुजरातराज्य

Gujarat News अतीक अहमद को जेल में आराम मिले,उस लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता द्वारा अतीक के बेटे को DGP ऑफिस में एक IPS से मिलने का रहस्य आज भी बरकरार है

रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात

 अतीक अहमद को SC ने गुजरात की साबरमती जेल भेजने का आदेश दिया था। और अतीक को साबरमती लाने से पहले ही अतीक अहमद के बेटे उमर और अतीक गिरोह के कुख्यात गैंगस्टर मिराज अली अहमदाबाद आए और अतीक अहमद को यूपी जेल में सुविधाएं मुहैया कराईं. ऐसी ही सुविधाएं साबरमती जेल में मिले इसकी सेटिंग के लिए अहमदाबाद आए। फिर उनकी मुलाकात गुजरात BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता से हुई.सूत्रों का कहना है कि ये नेता बिजनेसमैन भी हैं और सरकार में काफी प्रभाव रखते हैं यह नेता ने सबसे पहले अतीक के बेटे उमर और अतीक गैंग के कुख्यात गैंगस्टर मिराज अली से उसके घर पर मुलाकात की.और अतीक की सेटिंग के लिए अतीक के बेटे उमर और मिराज अली को लेकर गांधीनगर में DGP ऑफिस में एक IPS से मुलाकात की. सुरक्षा एजेंसियां ​​अगर BJP अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़े नेता की पड़ताल करें तो अतीक अहमद और इस नेता की सांठगांठ के कई राज सामने आ सकते हैं.

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button