
रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात
अतीक अहमद को SC ने गुजरात की साबरमती जेल भेजने का आदेश दिया था। और अतीक को साबरमती लाने से पहले ही अतीक अहमद के बेटे उमर और अतीक गिरोह के कुख्यात गैंगस्टर मिराज अली अहमदाबाद आए और अतीक अहमद को यूपी जेल में सुविधाएं मुहैया कराईं. ऐसी ही सुविधाएं साबरमती जेल में मिले इसकी सेटिंग के लिए अहमदाबाद आए। फिर उनकी मुलाकात गुजरात BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता से हुई.सूत्रों का कहना है कि ये नेता बिजनेसमैन भी हैं और सरकार में काफी प्रभाव रखते हैं यह नेता ने सबसे पहले अतीक के बेटे उमर और अतीक गैंग के कुख्यात गैंगस्टर मिराज अली से उसके घर पर मुलाकात की.और अतीक की सेटिंग के लिए अतीक के बेटे उमर और मिराज अली को लेकर गांधीनगर में DGP ऑफिस में एक IPS से मुलाकात की. सुरक्षा एजेंसियां अगर BJP अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़े नेता की पड़ताल करें तो अतीक अहमद और इस नेता की सांठगांठ के कई राज सामने आ सकते हैं.