
रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद: बांग्ला नववर्ष के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी लिंडसे क्लब और लाइब्रेरी, हीरापुर, धनबाद में सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें धनबाद के स्कूलों के विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया.
चित्रकला प्रतियोगिता को 5 ग्रुप में बांटा गया था जिसमें A एवम B ग्रुप में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पारितोषिक भी वितरण किया गया एवं सभी ग्रुपों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतियोगियों को 15 अप्रैल को बंगला नव वर्ष पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। क्लब के सचिव श्री दीपक कुमार सेन ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया।