ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापारस्वास्थ्य

Rajasthan News नियमों की जमकर उड़ा रहे ओवरलोड वाहन धज्जियां: बिना ढके निकल रहे मिट्टी और डस्ट से भरे ओवरलोड डंफर

रिपोर्टर कपिल देव शर्मा नीमकाथाना राजस्थान

नीमकाथाना खनन व बजरी निकलने के मामले में नीमकाथाना उपखंड क्षेत्र प्रथम स्थान पर हैं। ग्रामीण • इलाकों से गुजरने वाले डंफर बिना ढके बजरी डस्ट का परिवहन कर रहे हैं। यहां तक कि पत्थरों से भरे डंफर भी ओवरलोड निकल रहे हैं।
नीमकाथाना के ग्रामीण क्षेत्रों में बजरी व डस्ट पत्थरो से भरे अधिकांश वाहन चालक बिना तिरपाल ढके बजरी का परिवहन करते हैं, जो नियम विरुद्ध है। चालकों को तिरपाल से ढककर परिवहन करने को लेकर तो ठेकेदार पाबंद कर रहे हैं और ही पुलिस परिवहन विभाग कोई कार्रवाई करते हैं। ऐसे में बजरी के उड़ते धूल से अन्य वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। इधर गणेश्वर, गावड़ी, चीपलाटा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से बजरी से भरे ट्रैक्टर, ट्रक और डंपर आदि का आवागमन लगा रहता है। इनमें अधिकांश वाहनों पर तिरपाल नहीं लगा होता है। ऐसे में राहगीरों दुपहिया चालकों की आंखों में बजरी के कण गिरने से परेशानी झेलनी पड़ती है।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार आवरलाड वाहन चालकों से शिकायत करने पर कई दिनों तक तो चालक बजरी को तिरपाल से ढककर परिवहन करते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद ही फिर से वही हालात हो जाते हैं। दिन-रात बजरी से भरे वाहन सरपट भागते देखे जा सकते हैं, लेकिन प्रशासन बजरी ठेकेदारों को पाबंद नहीं कर रहे हैं। वहीं किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। अगर ओवरलोड वाहन कहीं पर परिवहन विभाग की गाड़ी देख लेते हैं या फिर सूचना मिल जाती हैं तो चालक रास्ता बदलकर निकल जाते हैं।

ये हैं नियम

भार वाहन की बॉडी से भरी सामग्री बाहर नही फैले। कचरा, मिट्टी और रेत आदि परिवहन के दौरान माल को ढके रहना जरूरी हैं। कचरा और निर्माण सामग्री का परिवहन के बाद उसकी सफाई होनी चाहिए।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button