झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्यसहायता

Jharkhand News धायक श्रीमति सविता महतो ने 51लाख के लागत से निर्मित विधायक निधि से आठ विकास योजनाओं का किया उद्घाटन ।

रिपोर्टर बीरेंद्र नाथ सोरेन सरायकेला खरसावां झारखंड

इचागढ़: विधायक सविता महतो ने बुधवार को ईचागढ़ क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित 50 लाख 84 हजार 5 सौ रुपये की लागत से निर्माण होने वाले आठ विकास योजनाओं का किया उद्घाटन विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने कुरुकतोपा में बुधराम हेंब्रम् के निजी तलाव का जीर्णोद्धार 8 लाख 60 हजार 1 सौ रुपये, कुरुकतोपा में उमेश कैवत के घर के सामने से भिगु कर्मकार घर तरफ चार सौ फिट पीसीसी 5 लाख 62 हजार 5 सौ रुपये, कारला बेड़ा में पुराना स्कूल से मैदान तरफ चार सौ फिट पीसीसी 5 लाख 65 हजार 9 सौ रुपये, काटघोड़ा में पीसीसी पथ से दशरत मांझी के घर तक पांच सौ फिट पीसीसी 6 लाख 83 हजार रुपये, गुदढ़ी टोला खूनडीह में आंगनवाड़ीकेंद्र से मंसूक मांझी के घर तरफ पांच सौ फिट पीसीसी 6 लाख 80 हजार 5 सौ रुपये, हुंडीह में बिंदु तांती के घर से हरि मंदिर होते हुएघलटु महतो के घर तरफ चार सौ फिट पीसीसी 5 लाख 56 हजार 5 सौ रुपये, कुड़माडीह में लालू हजाम के निजी तालाब का जीर्णोद्धार 6 लाख 3 हजार 3 सौ रुपये व सिमलटांड में विशवदेव महतो के निजी तालाब का जीर्णोद्धार 5 लाख 72 हजार 7 रुपये की लागत से कराया गया। विधायक ने कहा सभी योजना का निर्माण होने से ग्रामीण लोगों को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, किसुन किस्कु, विष्मदेव महतो, हरेन महतो, अधर महतो, लालू हाजाम, गणपति कैवत, महादेव मांझी, इंद्रदेव मांझी, अशोक महतो, विभिसन महतो, आदि झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button