ब्रेकिंग न्यूज़

चोरी की गुत्थी घंटों में सुलझी, कतरास पुलिस की कार्रवाई पर व्यापारी समाज ने थानेदार को किया सम्मानित

👉तेज़ कार्रवाई, बड़ी राहत: कतरास थाना प्रभारी असीत कुमार सिंह सम्मानित

👉व्यापारियों का बढ़ा भरोसा, कतरास पुलिस की तत्परता बनी मिसाल

कतरास।

कतरास धनबाद मुख्य मार्ग स्थित खेतान टावर में संचालित श्री जमुनादास बिसेसर लाल जेवर दुकान में हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात का कतरास पुलिस ने रिकॉर्ड समय में खुलासा कर लूटी गई सामग्री बरामद कर ली। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से न सिर्फ व्यापारी वर्ग बल्कि आम नागरिकों में भी सुरक्षा को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है।

इसी उल्लेखनीय सफलता के लिए मंगलवार को कतरास थाना प्रभारी असीत कुमार सिंह को चैंबर ऑफ कतरास एवं समाजसेवियों की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में थाना प्रभारी को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके कार्य की सराहना की गई।

मौके पर उपस्थित व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने कहा कि पुलिस की सक्रियता और पेशेवर कार्यशैली अपराधियों के हौसले पस्त करती है तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह कतरास पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए सजग रहेगी।

कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कतरास के सचिव मनोज गुप्ता, रवि खेतान, किशोरी गुप्ता, दीपक अग्रवाल, बासु भदानी सहित समाजसेवी प्रदीप पाण्डेय एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button