लोयाबाद में महिला ने लगाया पति और पड़ोसन पर गंभीर आरोप, थाने में दी शिकायत

👉पति के कथित अवैध संबंध का विरोध करना महिला को पड़ा भारी, मारपीट का आरोप
👉लोयाबाद थाने पहुंची महिला, पति पर पराई युवती को पैसे देने और धमकी देने का आरोप
👉पड़ोस में रहने वाली युवती से संबंध का मामला, महिला से मारपीट की शिकायत
लोयाबाद/धनबाद।
लोयाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसजोड़ा 12 नंबर की एक महिला ने मंगलवार की सुबह थाने पहुंचकर अपने पति और पड़ोस में रहने वाली एक युवती के खिलाफ मौखिक शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसके पति का उक्त युवती के साथ कथित रूप से अवैध संबंध है और वह उससे लगातार बातचीत करता है तथा उसे पैसे भी देता है।
महिला के अनुसार मंगलवार को उसने अपने पति को उस युवती से बातचीत करते और पैसे देते हुए देख लिया। जब उसने इसका विरोध किया और युवती से पूछताछ की तो युवती ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता का यह भी कहना है कि जब उसने इस घटना की शिकायत अपने पति से की तो पति ने उल्टा उसे जान से मारने की धमकी दी।
फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel