ब्रेकिंग न्यूज़

रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट सेंटर टीबड़ा हॉस्पिटल की शानदार पहल* मकर संक्रांति पर्व पर पतंग वितरण करते हुए दिया सामाजिक जागरूकता का संदेश – – – – – –

*रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट सेंटर टीबड़ा हॉस्पिटल की शानदार पहल* मकर संक्रांति पर्व पर पतंग वितरण करते हुए दिया सामाजिक जागरूकता का संदेश - - - - - - - - - - - - - - सीकर। बसंत विहार स्थित रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट सेन्टर टीबड़ा हॉस्पिटल की ओर से मंकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में कल्याण सर्किल पर सामाजिक जागरूकता पतंग वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। पतंग वितरण के माध्यम से उत्तरायण पर धूप के लाभ व रोबोटिक घुटना व कूल्हा रिप्लेसमेंट के लिये जागरूक किया गया। इस अवसर पर टीबड़ा हॉस्पिटल के संस्थापक एवं वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रमाकान्त टीबड़ा ने मंकर संक्रांति पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है, जिसका धार्मिक के साथ-साथ वैज्ञानिक महत्त्व भी है। इस समय सूर्य की किरणों स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होती हैं। डॉ. रमाकान्त टीबड़ा ने धूप एवं सूर्य प्रकाश के स्वास्थ्य संबंधी लाभों पर विशेष जोर देते हुए बताया कि नियमित रूप से धूप लेने से शरीर में विटामिन-डी का निर्माण होता है, हड्डियों व दांतों को मजबूती मिलती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा सर्दियों में संक्रमण से बचाव होता है। सूर्य प्रकाश से रक्त संचार बेहतर होता है। फिजिशियन डॉ. विपिन महला व डॉ. अशोक कुमार मीणा ने बताया कि धूप से बनने वाला विटामिन-डी, ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायक होता है, जिससे शुगर रोगियों को लाभमिलता है। साथ ही बेहतर रक्त संचार के कारण हृदय पर दबाव कम पड़ता है, जो हृदय रोगियों के लिए भी लाभकारी है। सूर्य की किरणें उच्च रक्तचाप को नियंत्रण के लिए लाभकारी होती है। कार्यक्रम के अंतर्गत पतंग वितरण के माध्यम से बच्चों व युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, सामाजिक जिम्मेदारी निभाने एवं चाइनीज माँझे का बहिष्कार करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में टीबड़ा हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. रमाकांत टीबड़ा, डॉ. विपिन महला, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. क्रुणाल राणा, डॉ. बालकृष्ण काबरा, शिव कुमार, शुभम, सज्जन कुमार, सरिता, अंजलि, अजय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Sikar Rajasthan News @ Bureau Chief Kapil Dev sharma

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button