Bhopalस्वास्थ्य

एम्स भोपाल में ‘फॉरेंसिक अपडेट–VIII’ आयोजित, मृत्यु उपरांत समय निर्धारण में आधुनिक तकनीकों पर जोर

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश

एम्स भोपाल ने आठवां ‘फॉरेंसिक अपडेट’ आयोजित किया, जिसका मुख्य फोकस मृत्यु के बाद बीते समय (टाइम-सिंस-डेथ) की सटीक गणना की आधुनिक वैज्ञानिक विधियों पर रहा।दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में देशभर से 70 से अधिक विशेषज्ञों, फैकल्टी सदस्यों, रेज़िडेंट डॉक्टरों, पीएचडी स्कॉलर्स और फॉरेंसिक प्रोफेशनल्स ने भाग लिया।यह कार्यक्रम एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. माधवानंद कर के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन एम्स भोपाल के डीन (एकेडमिक्स) डॉ. रजनीश जोशी द्वारा किया गया। कार्यशाला में एम्स भोपाल के विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण वैज्ञानिक सत्र लिए।प्रतिभागियों को बायोकेमिकल मार्कर्स, रेडियोलॉजी, फॉरेंसिक एंटोमोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, जीनोमिक्स और प्रोटीओमिक्स जैसी आधुनिक तकनीकों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। यह आयोजन देश में फॉरेंसिक साइंस शिक्षा को और मजबूत बनाने की दिशा में एम्स भोपाल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button