ब्रेकिंग न्यूज़

बड़े मोरठपाल में जोन स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेलों का भव्य शुभारंभ

 

ग्राम पंचायत बड़े मोरठपाल में आज जोन स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेलों का शुभारंभ बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विनायक गोयल थे, जिन्होंने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ दीप प्रज्वलन कर खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, खिलाड़ी, ग्रामवासी और स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस जोन क्रमांक–2 के अंतर्गत तोकापाल ब्लॉक की 13 ग्राम पंचायतों के खिलाड़ी शामिल हुए। खेलों के प्रति ग्रामीण युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खिलाड़ियों ने अपने-अपने पंचायतों का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, ऊंची कूद सहित कई अन्य पारंपरिक एवं आधुनिक खेलों की प्रतिस्पर्धाएं शुरू हुईं।

विधायक विनायक गोयल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “बस्तर ओलंपिक केवल खेल का आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है। यह आयोजन युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और आपसी सद्भाव का संदेश देता है।” उन्होंने खिलाड़ियों से नशामुक्त जीवन जीने और खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक बैदुराम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य सुश्री पदमनी कश्यप , जनपद सदस्य श्रीमती शांति नाग, चंपा नाग, सुमित्रा कश्यप, पदमा मौर्य, सुकरी करटामी, कनेर कश्यप, विजय कश्यप, बसंती मौर्य, तीरण बघेल, सागरमनी गुप्ता, सामो बघेल, सोनसाय कश्यप, चन्द्रावली पुजारी, दूतिका सेठिया, बालो बघेल, मोहन, रूकधर, पाकलु, एवं अन्य सरपंच, पंच, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, खेल शिक्षक अधिकारी तथा स्थानीय ग्रामीणों ने आयोजन को सफल बनाने में शिक्षको ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Bastar Chhattisgarh News @ Reporter Sumit Bajpai

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button