ब्रेकिंग न्यूज़
राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी के तहत सिहावा मे हुआ मैराथन
नगरी-लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वी जयंती पर पुलिस थाना सिहावा द्वारा युवा यूवतियों का दौड़ मैराथन का आयोजन हुआ जिसमें युवा युवतियों ने रन फॉर यूनिटी के तहत एक साथ भाग लिया दौड़ बस स्टैंड सिहावा से लेकर शितला मंदिर स्वागत गेट परिसर से होती हुई पुनः बस स्टैंड सिहावा 2 किलोमीटर का दौड़ हुआ
इस प्रतियोगिता सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत के सभी युवा युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें रनिंग में शानदार शारिरिक प्रदर्शन दिखाते हुए
वरूण निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान राहुल ध्रुव तृतीय स्थान विवेक नाग रहे इस तरह युवतियों ने भी जोश और उत्साह के साथ भाग लिया प्रथम स्थान द्वितीय स्थान रिंकी तृतीय तुलसी उर्वशी इन सभी प्रतिभागियों शील्ड देकर सम्मान किया गया

इस अवसर पर
ए एसपी शैलेंद्र पांडे ने कहा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आप सभी युवा युवतियों का शारीरिक मापदंड हेतु ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिससे युवा युवती का शरीर फिट रहे और सेंना भर्तीयो मैं भाग ले साथ ही सरदार वल्लभ भाई की जयंती पर थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया




Subscribe to my channel