ब्रेकिंग न्यूज़

सिमडेगा में मालगाड़ी हादसा: कानारोवां स्टेशन के पास 10 डिब्बे पटरी से उतरे, जांच जारी

👉 राउरकेला-रांची रेलखंड पर बड़ा हादसा, सिमडेगा में मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे

👉 कानारोवां स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, अप-डाउन ट्रैक हुआ बाधित

👉 रेल हादसे से हड़कंप: सिमडेगा में लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी पलटी, राहत कार्य शुरू

सिमडेगा जिले में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। कानारोवां रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के कम से कम 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया। हादसा सुबह करीब 10:15 बजे कानारोवां और कटाईन स्टेशन के बीच पोल संख्या 524/34 और 524/35 के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी राउरकेला से रांची की ओर जा रही थी और इसमें लौह अयस्क लदा हुआ था। इसी दौरान घाटी क्षेत्र में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बहाली कार्य में जुट गई हैं।

आरपीएफ के एक अधिकारी अनुसार ट्रेन ओडिशा के बोन्दामुंडा से रांची जा रही थी। हादसे के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी या पटरियों में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button