ब्रेकिंग न्यूज़

सिहावा विधानसभा के नगरी वनांचल क्षेत्र में कांग्रेसियो के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

नगरी..सिहावा विधानसभा के नगरी वनांचल क्षेत्र में काग्रेसियों द्वारा आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काफी संख्या में धमतरी से नगरी मुख्य मार्ग में स्टेट हाइवे पर कर्राघाटी मोड़ के पास 2 घंटा से चक्काजाम कर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया जिसके चलते रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतर लग गई जिसमें सिहावा विधानसभा क्षेत्र के जर्जर सड़कों की मरम्मत, बढ़ती बिजली दरों को कम करने, किसानों की धान खरीदी में लापरवाही, माडमसिल्ली जलाशय से पानी छोड़ने और सोंढूर नहर नाली विस्तार की प्रमुख मांगे है।
oplus_2097152
प्रदर्शन और चक्काजाम के दौरान ख़बर लिखे जाने तक सड़क पर दोनों तरफ यात्री बस,कार, ट्रक सहित बाईको की लंबी कतार लगी रही, जबकि जरूरी सेवा जैसे एंबुलेस वाहनों को जाने दिया जा रहा था
वहीं क्षेत्र के विधायक अंबिका मरकाम सहित वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कहा कि…पूरे प्रदेश में क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहद खराब है, जगह गड्ढे है.. क्षेत्र की जनता लगातार रोड मरम्मत की मांग करते है शिकायत करते हैं, लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, इधर महतारी वंदन महिलाओं को दिया जा रहा है, इधर हाफ बिजली बिल योजना को बंद कर दिया गया है, जिससे भारी भरकम बिजली बिल आ रही है, जिससे सभी वर्ग के लोग चिंतित और परेशान है, पूरा बस्तर और सरगुजा की जंगल को काट दिया गया है.. ये लड़ाई हम सबकी है जनता की है..
इस आंदोलन धरना प्रदर्शन चक्का जाम में उपस्थित थेअंबिका मरकाम विधायक पूर्व विधायक अशोक सोम, प्रदेश सचिव
 तारिणी चंद्राकर अध्यक्ष नगरी भूषण साहू कैलाश प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष बेलर गांव अखिलेश दुबे ब्लॉक ब्लॉक अध्यक्ष कुकरेल भानेन्द्र ठाकुर सचिन भंसाली टेश्वर सिंह ध्रुव निकेश ठाकुर खूब लाल यादव प्रेमांशु प्रजापति शिवनाथ मरकाम महेंद्र धेनु सेवक उमेश देव अध्यक्ष सरपंच संघ राजू सोम श्रीधन सोम नंदिनी साहू जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम पेमन स्वर्ण बेर हरीश साहू निक्की गुप्ता रवि ठाकुर जनपद सदस्य हनीफ खान के साथ वरिष्ठ कांग्रेसजन, पूर्व जनप्रतिनिधि, कांग्रेस पदाधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता गण जनपद सदस्य, पूर्व जिला सदस्य, पार्षद,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई,
सेवादल, किसान कांग्रेस, मजदूर कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग तथा सभी प्रकोष्ठों के साथी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जनता की आवाज़ को बुलंद करने की अपील की है अध्यक्षगण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, बेलरगांव एवं कुकुरेल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतार…
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी मौके पर तैनात…
Dhamtari Chhattisgarh News @ Reporter THARUN KUMAR NISHAD

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button