उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

*ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान*

भरथना

कोतवाली अन्तर्गत बीती शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े 8 बजे कानपुर से दिल्ली को जा रही सुपरफास्ट वंदेभारत ट्रेन के सामने कूदकर हरिओम (25 वर्ष) पुत्र सीताराम राठौर निवासी नगला चंद्र उद्देतपुरा थाना ऊसराहार ने आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक हरिओम घटना से पूर्व अपने स्मार्ट फोन पर किसी से वार्ता करता हुआ आया और ट्रेन को देखकर भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर तीन-चार पूर्वी छोर प्रथम सिग्नल के निकट अप मेैन लाइन पर दौड़ती ट्रेन से टकरा गया। जिससे हरिओम की ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 ससुराल वालों से पीड़ित होगा सुसाइड करने की कोशिश

घटना की खबर मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने मृतक के पास से मिले फोन से मृतक की शिनाख्त कराते हुए उसके परिजनों को जानकारी दी, जिस पर मृतक के शेष तीन भाईयों सत्यवीर, अनिल और अर्जुन ने मृतक के शव की अपने भाई हरिओम के रूप में शिनाख्त करते हुए बताया कि मात्र 4 माह पूर्व हरिओम की शादी थाना बकेवर के ग्राम सरायमिट्ठे से हुई थी। दीपावली की भैयादूज को वह अपनी ससुराल सरायमिट्ठे गया हुआ था।

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button