ब्रेकिंग न्यूज़
शिवपुर से हीरापुर मार्ग का मुरमीकरण पहली ही बारिश में ध्वस्त, ग्रामीणों की सीसी रोड की मांग , कीचड़ और जलभराव से बेहाल लोग
अधिकारियों की लापरवाही ग्रामीण नाराज, पंचायत कार्यालय में सौंपा सामूहिक आवेदन
नगरी -ग्राम पंचायत सिहावा के ग्राम शिवपुर से हीरापुर घटुला को जोड़ने वाला मार्ग, जो ग्रामीणों की जिंदगी में अहम भूमिका निभाता है, हाल ही में किया गया मुरमीकरण कार्य पहली ही वर्षा में पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इस सड़क की बदहाल स्थिति ने ग्रामीणों के जीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर स्थायी एवं मजबूत सीसी रोड (कंक्रीट सड़क) का निर्माण वर्षों से उनकी मांग थी, ताकि बरसात और आने वाले समय में सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके। लेकिन प्रशासन ने उनकी इस मांग को अनसुना करते हुए केवल व्यवस्था के दृष्टिकोण से मुरमीकरण कराकर केवल खानापूर्ति की, जो एक अस्थायी और अधूरी व्यवस्था साबित हुई।