कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर मे प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना कासजीव प्रसारण संपन्न
गोण्डा /उप कृषि निदेशक के सौजन्य से आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन मिशन का सजीव प्रसारण कृषकों को दिखाया गया । इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा धन-धान्य कृषि योजना, दलहन मिशन, कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन आदि से संबंधित 42 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया । इस अवसर पर माननीय शिवराज सिंह चौहान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री द्वारा कृषकों को संबोधित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जगदेव प्रसाद चौधरी ब्लॉक प्रमुख मनकापुर ने कृषकों से वैज्ञानिक खेती करने का आवाह्न किया । डॉ.एस.के.शर्मा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गोंडा ने पशु टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला । सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अंतर्गत कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया गया । डॉ. एस.के.वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने दलहनी फसलों को फसल चक्र में शामिल करने को जरूरी बताया । डॉ.राम लखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने दलहनी फसलों चना मटर मसूर की वैज्ञानिक खेती, डॉ.डी.के.श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने दलहनी फसलों के चारे द्वारा उत्तम पशु स्वास्थ्य, डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने बागवानी फसलों व सब्जी फसल के साथ दलहनी फसलों की खेती, डा. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक ने मृदा नमूना परीक्षण एवं पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी दी । कार्यक्रम में डॉ विजय प्रकाश उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित रवि सिंह प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार, राजेश जायसवाल बीटीएम, अरविंद कुमार शुक्ला एडीओ एजी, मनोज कुमार पांडे आदि ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों राजेश कुमार वर्मा, समीर कुमार वर्मा आदि ने प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना । कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जगदेव चौधरी ब्लॉक प्रमुख द्वारा दलहनी तिलहनी फसलों चना मसूर सरसों के मिनी किट बीज हीरा सिंह, श्रीमती शान्ति देवी, कल्लू वर्मा आदि को निशुल्क वितरित किया गया ।