ब्रेकिंग न्यूज़

Jammu Kashmir News : त्राल उप-जिला अस्पताल के बाहर जम्मू-कश्मीर बैंक का एटीएम बंद होने से आक्रोश

ब्यूरो चीफ श्री मुश्ताक अहमद भट जम्मू कश्मीर

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले में त्राल उप-ज़िला अस्पताल के बाहर लगा जम्मू-कश्मीर बैंक का एटीएम पिछले 23 दिनों से बंद है जिससे मरीज़ों और उनके तीमारदारों को भारी असुविधा हो रही है जिन्हें अक्सर मेडिकल इमरजेंसी में नकदी की ज़रूरत होती है। स्थानीय लोगों ने समाचार एजेंसी इंडियन क्राइम न्यूज़ को बताया कि अधिकारियों की ओर से कोई स्पष्टीकरण दिए बिना ही एटीएम का शटर तीन हफ़्ते से ज़्यादा समय से बंद और बंद पड़ा है। संबंधित बैंक अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। इस स्थिति ने लोगों खासकर मरीज़ों के तीमारदारों को परेशान कर दिया है।अस्पताल के बाहर इंतज़ार कर रहे एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा जब भी किसी मरीज़ को त्राल अस्पताल से श्रीनगर रेफर किया जाता है, तो तीमारदारों को नकदी की तत्काल ज़रूरत होती है। लेकिन एटीएम इतने दिनों से बंद पड़ा है कि हमें पैसे का इंतज़ाम करने के लिए इधर-उधर भागना पड़ रहा है। एक अन्य तीमारदार ने इस स्थिति को बैंक की ओर से घोर लापरवाही बताते हुए कहा कि कई शिकायतों के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button