ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News : गौ माता को 101 किलो लापसी खिला कर मनाया बेटे का जन्मदिन

समाचार सदस्य प्रभु लाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
श्री महाराणा प्रताप गौशाला में मनाया बेटे का जन्मदिन विजय सिंह प्रतीक नगर निवासी सत्तू माली ने बताया कि उनका बेटा एक साल का हो गया जिसका जन्मदिन गौ शाला में गौ माता को गुड़ ओर लापसी खिलाकर मनाया गया सत्तू माली ने बताया कि गौ शाला में गो माता के उपचार हेतु आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई उसके द्वारा बताया कि देव माली बड़ा होकर दादा व पापा का नाम रोशन करेगा देव को गौ माता हमेशा स्वस्थ व मंगलमय रखे


Subscribe to my channel