ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News : फाल्ट व लो वोल्टेज से 50 गांव प्रभावित नरैनी विद्युत उपकेंद्र नरैनी से जुड़े करीब 50 से अधिक गांव बीते एक हफ्ते से फाल्ट और लो वोल्टेज का दंश झेल रहे है।

रिपोर्टर इरशाद हुसैन बांदा उत्तर प्रदेश
विद्युत उपकेंद्र नरैनी से जुड़े करीब 50 से अधिक गांव बीते एक हफ्ते से फाल्ट और लो वोल्टेज का दंश झेल रहे है। ग्रामीणों के अनुसार बमुश्किल सात से आठ घंटे ही बिजली मिल पा रही है।हल्की बारिश होने पर विजली कब आएगी। इसका कोई भरोसा नहीं है।अब्दुल रशीद आजाद सिद्दिकी, मुहीब, जुनैद, शबान आदि ग्रामीणों ने बटाया की बारिश के चलते इनदिनों मच्छरों का प्रकोप है।ऐसे में बिना बिजली रात में रह पाना बहुत मुश्किल होता है।


Subscribe to my channel