Chhattisgarh News : विश्वकर्मा जयंती पर टेंट संघ शिवरीनारायण का ऐतिहासिक भंडारा श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
शिवरीनारायण विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर शिवरीनारायण टेंट संघ द्वारा भंडारे का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया। श्रद्धा और उत्साह से सम्पन्न इस आयोजन में नगर सहित आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाएँ संतोषजनक रहीं, वहीं पूरे वातावरण में भक्ति और उल्लास का माहौल व्याप्त रहा। कार्यक्रम की सफलता पर टेंट संघ ने इसे सामूहिक सहभागिता का प्रतीक बताते हुए नगरवासियों एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ जनों एवं व्यापारी वर्ग की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान संघ ने भविष्य में भी सामाजिक और धार्मिक आयोजनों की निरंतरता का संकल्प लिया। साथ ही टेंट व्यवसायियों के हितों की रक्षा हेतु सभी टेंट सामग्रियों पर एक समान दर निर्धारित करने का निर्णय लिया। संघ ने स्पष्ट किया कि ग्राहकों को सामग्री अब केवल तय दर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। टेंट संघ शिवरीनारायण पदाधिकारी सूची संरक्षक राधेश्याम सोनी जी वर्षा टेंट शिवरीनारायण शैलेन्द्र टंडन जी ज्योति टेंट शिवरीनारायण विकास शर्मा जी शर्मा टेंट शिवरीनारायण भूपेंद्र पाण्डेय जी महाराजा टेंट शिवरीनारायण राजकुमार जायसवाल जी राज टेंट कसडोल प्रेमलाल सोनी जी शबरी टेंट शिवरीनारायण अध्यक्ष श्री प्रियतम सोनी वर्षा टेंट शिवरीनारायण उपाध्यक्ष श्री कृष्णा रात्रे कृष्णा टेंट पामगढ़ कोषाध्यक्ष श्री दिनेश साहू दिनेश टेंट पवनी सचिव श्री संतोष कौशल सुकालु टेंट बलौदाबाजार सहसचिव श्री मनीष साहू मनीष टेंट तुस्मा मीडिया प्रभारी श्री विजय कुमार ज्योति टेंट शिवरीनारायणसलाहकार श्री सौरभ पांडेय महाराजा टेंट शिवरीनारायण श्री वासु सोनी शबरी टेंट शिवरीनारायण श्री कुणाल शर्मा शर्मा टेंट शिवरीनारायण
नगर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में टेंट संघ की सक्रिय भागीदारी रही। विभिन्न क्षेत्रों से आए टेंट व्यवसायियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में मंगलम टेंट डेकोरेशन शिवरीनारायण गोपाल इवेंट्स शिवरीनारायण गोलू टेंट कुम्हारी प्रधान टेंट नरधा नेतराम आदित्य खरोद आत्मा टेंट सलखन आकाश टेंट रहोद शिवम् टेंट खोखरी प्रदीप टेंट हाउस टुण्ड्रा दीपक टेंट मुलमुला चिन्ता राम आदित्य गिरजा टेंट खोरसी यश टेंट खरौद निर्मल टेंट तुस्मा सुजीत टेंट तनोद गौरी टेंट खोरशी रिमझिम टेंट तनोद युवराज टेंट पुरगॉव नूतन टेंट सरशिवा यादव टेंट खरोद अक्कू टेंट दूरपा शिव टेंट खरोद राज टेंट कसडोल माँ शारदा टेंट पुरगाव तथा नागेंद्र टेंट शिवरीनारायण सहित अनेक टेंट संघ के सदस्य उपस्थित थे। सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया।


Subscribe to my channel