छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सिहावा के श्रृंगी ऋषि पर्वत पर विशेष स्वच्छता अभियान

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रारंभ सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत, सिहावा विधानसभा क्षेत्र-56 के ग्राम सिहावा स्थित श्रृंगी ऋषि पर्वत पर एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
अभियान में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनके नेतृत्व और प्रेरणा से यह कार्य अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस अभियान में ग्राम पंचायत, स्थानीय समाजसेवियों तथा नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रमुख उपस्थितजन इस प्रकार हैं:अनिल वाधवानी जी, हनी कश्यप जी, उपसरपंच: श्री सुनील यादव

श्री लकेश्वर यादव, श्री चंद्रभान देव, श्री चंद्रकांत शांडिल्य, श्री गिरीश शांडिल्य, श्री हलधर शार्दुल, श्री जीवन शांडिल्य, श्री मंशा गौर, श्री दिलीप शांडिल्य, श्री तोरन नाग
महिला प्रतिनिधिगण:
श्रीमती गायत्री शांडिल्य, श्रीमती सरिता शांडिल्य, श्रीमती गोदावरी शांडिल्य, श्रीमती नवली बाई, श्रीमती केशनी शार्दुल, श्रीमती अंजनी शांडिल्य, श्रीमती चंद्रिका सूर्यवंशी, श्रीमती माया बाई, श्रीमती गीता शांडिल्य, श्रीमती सुरेखा शांडिल्य, श्रीमती बिंदा बाई, श्रीमती ईश्वरी यादव, सुमरित नाग आदि।
संदेश:
यह अभियान सेवा, स्वच्छता और सद्भावना के मूल मंत्र को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने का एक सकारात्मक प्रयास रहा।
श्रृंगी ऋषि पर्वत जैसे पवित्र स्थलों की स्वच्छता केवल धार्मिक महत्व ही नहीं रखती, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा और भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित करने की दिशा में एक आवश्यक कदम है।
Dhamtari Chhattisgarh News @ Reporter THARUN KUMAR NISHAD

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button