कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर मे कृषि स्नातक छात्रों का एक दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण संपन्न
कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर मे कृषि स्नातक छात्रों का एक दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण संपन्न


आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वाविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचलित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को तेजभान उपाध्याय प्रवक्ता शस्य विज्ञान के नेतृत्व में मां गायत्री रामसुख पांडेय महाविद्यालय मसकनवां गोंडा के बीएससी कृषि के अंतिम वर्ष के रावे छात्रों का एक दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया । डा. रामलखन सिंह प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर गोंडा ने कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यों तथा उद्देश्य से अवगत कराया । उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यों जैसे प्रशिक्षण, प्रदर्शन, परीक्षण, किसान मेला, गोष्ठी आदि के बारे में जानकारी दी । उन्होंने केला, मक्का व गेंहूं की वैज्ञानिक खेती, जैव उर्वरकों का प्रयोग एवं महत्व, हरी खाद की खेती, ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जैव उर्वरकों के प्रयोग से फसल की पैदावर में 15% वृद्धि होती है । डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने मशरूम उत्पादन तकनीक, रबी फसलों में बीज शोधन एवं बीज उपचार, धान में कीट एवं रोग प्रबंधन, एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना के अंतर्गत मशरूम का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है । डा. हनुमान प्रसाद पांडेय मृदा वैज्ञानिक ने मृदा परीक्षण, मृदा उर्वरता आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मृदा परीक्षण की संस्तुति के अनुसार संतुलित खाद एवं उर्वरकों के प्रयोग से फसल की पैदावार बढ़ती है । प्राकृतिक एवं जैविक खेती से अपनाकर गुणवत्ता युक्त उपज प्राप्त किया जा सकता है । डॉ. दिनेश कुमार पांडेय ने प्रक्षेत्र प्रभारी ने कम लागत में खेती की तकनीक की जानकारी दी । उन्होंने बताया की उन्नत कृषि मशीनरी हैप्पी सीडर, जीरो टिल सीड ड्रिल, मल्चर का प्रयोग कर धान के फसल अवशेषों का प्रबंधन किया जा सकता है । इस अवसर पर छात्रों को केंद्र पर संचालित मशरूम इकाई, सब्जी एवं बागवानी पौधशाला इकाई आदि तथा कृषक प्रक्षेत्र पर राजेश कुमार वर्मा द्वारा संचालित डेयरी तथा पिंक ताइवान अमरूद की बागवानी का भ्रमण कराया गया । अवधेश मौर्य, डॉ. रविशंकर मिश्रा आदि अध्यापकों सहित अभिषेक तिवारी, सुजीत कुमार मिश्रा, आशुतोष कमल, भानु प्रताप यादव, हिमांशु चतुर्वेदी, आशुतोष पांडे, दीक्षा वर्मा, तहसीम बानो,अंकिता सिंह, दिव्यांशी शुक्ला आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।


Subscribe to my channel