Madhya Pradesh News : थाना लामता पुलिस को अति संदेवनशील एवं अति गंभीर प्रकरण में स्मृतिहीनता से पीडित नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले शातिर आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार करने में मिली सफलता ।

रिपोर्टर शत्रुघ्न ठाकरे बालाघाट मध्य प्रदेश
दिनांक 11/09/2025 को प्रार्थिया की माता के द्वारा रिपोर्ट कराया कि मैं ग्राम खैरा की रहने वाली हूँ। कक्षा आठवी तक पढ़ाई की हूँ। फरवरी 2025 में मेरे रिश्तेदारी ग्राम बरखो में 09-10 फरवरी की शादी थी उसके छः दिन बाद मुझे दिनांक याद नही दिन में करीब दोपहर तीन बजे मेरी बेटी ग्राम खैरा के खेत में बकरी चराने के लिये गई थी, उस समय, ग्राम बरखो का राजा उर्फ इतवारी जो हमारे गांव में अपने ससुराल में रहता है उसके द्वारा डराकर धमकाकर जबरदस्ती बलात्कार किया। मेरी बेटी द्वारा तीन दिन पहले दिनांक 09.09.2025 को जब उसे उल्टी हुई तो डाक्टर द्वारा चैक करने पर बताया कि यह गर्भवती है। उसके उपरांत मै आज दिनांक 11.09.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराने आई हूँ। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लामता में अपराध क्र0 56/2025 धारा-64(2)m, 64(2)h, 65(1), 351(3) बी0एन0एस0, 3, 4(2), 5L, 5(j) (ii), 5(q), 6 पॉक्सो एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण अति गंभीर एवं अति संवेदनशील प्रकृति का होने एवं नक्सल क्षेत्र में आदिवासी बालिका के दुष्कर्म से संबंधित होने से माननीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा बालाघाट के कुशल एवं दक्ष नेतृत्व में साथ ही श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर आदर्शकांत शुक्ला, श्रीमान एसडीओपी परसवाडा के मार्गदर्शन में थाना लामता एवं सायबर सेल बालाघाट के अधिकारी/कर्मचारियो की संयुक्त टीम का गठन आरोपी की तलाश पतारसी के लिये गिया गया। माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10000 रूपये नगद ईनाम उद्घोषणा की गई। आरोपी 06 माह पूर्व पीडिता से दुष्कर्म कर नागपुर चला गया था। आरोपी का केवल हुलिया, पीडिता को ज्ञात था। आरोपी के हुलिये के आधार पर प्रोट्रेट बनाया गया। साथ ही आरोपी के ग्राम खैरा का पुराना स्कूल का मित्र जो नागपुर में रहता है उसकी भी सहायता आरोपी की तलाश हेतु ली गई। प्रकरण अत्यन्त जटिल प्रकृति का
होने से संयुक्त टीम को आरोपी की पतारसी में कठनाई का सामना करना पड़ा। आरोपी की तलाश नागपुर क्षेत्र के नवीन निर्माण साईटो पर की गई। हुलिये के आधार पर करीबन 40-50 सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये। साथ ही 4-5 संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अथक प्रयास कर गहनता से पूछताछ की गई। बाद पूछताछ के आडियो विडियो पीडिता एवं पीडिता की माता को जिला बालाघाट के अस्पताल में भेजे गये। पीडिता एवं माता द्वारा 5 संदेहियो में से फोटो विडियो एवं आवास के आधार पर एक संदेही को चिन्हित किया गया। बाद आरोपी की शिनाख्तगी पीडिता एवं माता एवं ग्रामिणजनो के समक्ष करने के उपरांत आज दिनांक को आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी के आपराधिक रिकार्ड मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो से प्राप्त किये जा रहे है।
अपराध विवरण
एपी0क्र
धारा
नाम प्रार्थिया नाम आरोपी
56/25
धारा- 64(2)m, 64(2)h, 65(1), 351(3) बी०एन०एस०, 3, 4(2), 5L, 5(j)(ii), 5(q), 6 पॉक्सो एक्ट
नाबालिक बालिका
इतवारी उर्फ राजा धुर्वे पिता पुन्नूलाल धुर्वे जाति गोवारा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बरखो थाना चांगोटोला जिला बालाघाट
सराहनीय भूमिका-
कार्य० सउनि० बखतसिंह परते, कार्य० सउनि तिलकचंद दुरूककर, आर0 1107 सतेन्द्र बघेल, आर0 889 ओमप्रकाश बोपचे, आर0 1103 अजय नामदेव (सायबर सेल), आर० 1490 सुरेन्द्र चौधरी, मआर0 1066 मनीषा पंचेश्वर ।


Subscribe to my channel