Uttar Pradesh News : मोदी जी के जन्मदिन पर किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में स्वच्छता अभियान का आयोजन

रिपोर्टर वसी उद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा के किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल, कालिंदी विहार आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और प्रबंधन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर कालिंदी विहार पार्क में सफाई अभियान चलाया और पार्क को प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन और मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए। विद्यालय डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा कि आज संपूर्ण देश आनंद से भरा हुआ है जैसे आज कोई उत्सव हो। 140 करोड़ भारतवासी प्रधानमंत्री की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। रक्तदान शिविर लग रहे हैं, स्वच्छता कार्यक्रम हो रहे हैंl विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सुनैना नाथ द्वारा सभी शिक्षकों और छात्रों को उनके सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई। विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। इस तरह के आयोजनों से न केवल छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सकता है, बल्कि समाज में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जा सकती है। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय सुपरवाइजर ममता बघेल और कॉर्डिनेटर कीर्ति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक दुर्गेश काजल प्रीति विशाल पायल रश्मि अनीता वर्षा पुष्पा दीपिका राधा साधना प्रियंका खुशबू सोनम कीर्ति सीमा अंजू कुमकुम तनु मानसी दीक्षा निशी मनु सभी मौजूद रहे।


Subscribe to my channel