ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News : जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में डूंगरी विद्यालय विजेता रहा है।
रिपोर्टर सूरज मल वैष्णव सवाई माधोपुर राजस्थान
माधोपुर जिले में 69 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उपखंड बामनवास के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बिछोछ में आयोजित हुई डुगरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक धारा सिंह गुर्जर ने बताया कि 14 वर्षीय खो खो खेल प्रतियोगिता छात्र वर्ग में जिले से कुल 18 टीमों ने भाग लिया। खो खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच उपखंड बोली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डूंगरी और स्थानीय विद्यालय बिछोछ के बीच हुआ।जिसमे फाइनल में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डूंगरी ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बिछोछ को चार अंक से हराकर प्रथम विजेता रही और बिछोछ विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा।


Subscribe to my channel