Madhya Pradesh News : ग्रामीणों का हक मार कर अपनी तिजोरियां भर रहे सरपंच सचिव
ग्रामीण गुणवत्ता हीन निर्माण कार्यों से परेशान सचिव गांव वालों को दिखा गए स्वर्ग का द्वार

रिपोर्टर बृज किशोर पटेल शहडोल मध्य प्रदेश
शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत तेंदुआढ़ में सभी निर्माण कार्यों में महिला सरपंच फूलबाई कोल के आँखों मे धुलझोंक कर सचिव ओमप्रकाश द्विवेदी व उपसरपंच राजेंद्र प्रसाद पटेल पंचायत मेट मंगलेश पटेल व इंजीनियर रसूद्दीन खान के द्वारा बेहद भ्रष्टाचार किया गया है। ग्राम पंचायत में किए गए लघु तालाब कंटून टंच, अर्दन डैम चेक सोकता गढ्ढा के कार्य आधे-अधूरे हैं कागजों में पूरा बताकर राशि का आहरण कर लिया गया है। साथ ही साथ जो कार्य किये गये हैं वह गुणवत्ताहीन हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा जयसिंहनगर जनपद पंचायत सीईओ से की गई जांच कराने की मांग कि गई है। जिस पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ग्राम पंचायत तेंदुआढ़ मे जनपद पंचायत apo भी आये लेकिन पंचायत सरपंच सचिव द्वारा हितग्राहियो को नहीं बताये जिससे हितग्राही बहुत हताश महसूस कर रहा है APO के आने से भी कोई कार्यवाही नहीं हुई न कुछ जाँच हुआ, अधिकारियों कि इसी निष्क्रियता के कारण कोई भी कार्रवाई ठीक से नहीं हो पा रही हैं। ग्रामीण परेशान हैं जिनकी सुनने वाला कोई नहीं है। जिला प्रशासन से यह उम्मीद की जा रही है कि समय रहते पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कराई जाए तथा दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।


Subscribe to my channel