ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News : रोहतक हरियाणा से पधारे बृहृमचारीआचार्य सत्यव्रत जी द्वारा वैदिक विधि विधान से आर्य समाज के प्रधान स्व०हरनरायन के शांति यज्ञ द्वारा श्रृद्धांजलि अर्पित किया गया।

रिपोर्टर लोटन प्रसाद हमीरपुर उत्तर प्रदेश
रोहतक हरियाणा से पधारे बृहृमचारीआचार्य सत्यव्रत जी द्वारा वैदिक विधि विधान से आर्य समाज के प्रधान स्व०हरनरायन के शांति यज्ञ द्वारा श्रृद्धांजलि अर्पित किया गया। श्रृद्धांजलि सभा में दूरदराज से आए परिवारिक लोगों ने अपनी अपनी श्रृद्धांजलि आहुतियां दी। नागपुर से पधारे श्रीप्रकाश आर्य द्वारा श्रृद्धांजलि आहुतियां देकर वहां उपस्थित जनसमूह को वैदिक साहित्य भेंटकर स्व०हरनरायणआर्य के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया


Subscribe to my channel