Uttar Pradesh News : खदोली मैं आयोजित किया गया जश्न ए साबिर पिया सूफी अंसारी मियां

रिपोर्टर वसी उद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
थाना खदोली स्थित मोहम्मद अखलाक साबरी की निवास पर जश्न साबिर पाक आयोजित किया गया कार्यक्रम क मेहमाने खुसुसी हजरत मोहम्मद अली अंसारी मियां लियाकती रहे बाद नमाज असर जिक्र साबिर पाक किया गया बाद नमाज मगरिब फातिहा पढ़ी गई वही महफिल कव्वाली का भी आयोजन किया गया बाद नमाज शाह लंगर तकसीम किया गया कार्यक्रम के आयोजन सूफी समीउद्दीन सज्जाद नाशी दरगाह हजरत सूफी गुलाम साबिर मैं आए हुए सभी मेहमानों का फूल माला से स्वागत किया वही दस्तार बंदी का भी आयोजन किया गया आए हुए सभी मुरीदन से सूफी अंसारी मियां ने कहा कि आज हम लोग जिस वली अल्लाह का जश्न मना रहे हैं वह हजरत अली अहमद साबिर पाक रहमतुल्ला अलेह है कि जिनको अल्लाह तबारक ताला में दोनों आलम का मुख्तार बना दिया आप साबिर पाक को अल्लाह तबारक ताला ने अपनी उसे शाने करीमी से नवाजा की जो दुनिया में किसी को नहीं नवाज साबिर पाक ने हमेशा सच्चाई का रास्ता हम सभी गुनहगारों को बताया और बताया कि अल्लाह तबारक ताला इसी रास्ते पर मिलता है साबिर पाक ने हमेशा मोहब्बत का पैगाम दुनिया में आम किया फना और बका को भी बता दिया कि अल्लाह का वाली कभी मरता नहीं है क्योंकि आपने ही अपनी जनाजे की नमाज खुद पढ़ाई ऐसी वाली ए कामिल की जो अल्लाह की याद में अपने आप को फना कर दे वही अल्लाह का दोस्त होता है अल्लाह ऐसी ही अपने बंदों से राजी होता है हम सबको भी साबिर पाक के नाम का लंगर गरीब बेसहारों को खिलाना चाहिए क्योंकि आप साबिर पाक ने भी लंगर तकसीम किया है और 12 साल तक कुछ नहीं खाया अल्लाह तबारक ताला कुरान में कहता है कि जिसने मेरे दोस्त यानी वाली अल्लाह से दुनिया में मोहब्बत की उससे मैंने मोहब्बत की मैं कल हश्र के मैदान में अपने बंदे की दुनिया में की गई मेरे वाली से मोहब्बत का इनाम उसे वाली के साथ हिसाब कर के दूंगा जिसमें मेरे वाली अल्लाह की दरगाह को सजाया मैं उसको सजा दूंगा हम सभी को दुनिया में रहते हुए इस तरह की मोहब्बत अल्लाह के दोस्तों के साथ करनी होगी कि हमारी दुनिया भी संवर जाए एवं आखिरत भी संवर जाए कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी कासिम मोहम्मद मुख्तार साबरी मोहम्मद जीशान साबरी हाशिम साबरी कासिम साबरी मोहम्मद इरशाद साबरी मोहम्मद कादिर साबरी मोहम्मद अनस साबरी मोहम्मद फरदीन साबरी मोहम्मद सोहेल साबरी आदि से गुरु शामिल रहे


Subscribe to my channel