Chhattisgarh News : कोरबा जिला में अजय चेट्टी नामक व्यक्ति अपने साथ तीन महिलाओं के साथ चला रहा है ठगी का गिरोह

ब्यूरो चीफ उदित कुमार कोरबा छत्तीसगढ़
कोरबा CSEB कॉलोनी निवासी अजय कुमार चेट्टी पिता हारीविट्ठल चेट्टी नाम का व्यक्ति अपने आप को छत्तीसगढ़ चेतना कमेटी का चेयरमैन बताते हुवे कोरबा जिला की भोली भाली जनता को अपने टीम के साथ मिल कर ठगी का शिकार बना रहा है। अजय कुमार चेट्टी अपने टीम के सदस्य सरोज यादव मानिकपुर निवासी, कीर्तन बालको निवासी व मंजू रिश्दी निवासी इन महिलाओं के साथ कोरबा के बालको चेक पोस्ट, बालको भद्रा पारा , कोरबा विजय श्री होटल के पास , कोरबा मुड़ापार, कोरबा पंप हाउस, अटल आवास मानिकपुर, सोनपूरी व और भी कई अन्य क्षेत्रों में सफेद रंग की स्कॉर्पियो नामक चारपहिया वाहन में सवार होकर जिसका क्रमांक CG 04 QH 7463 है कम पढ़े लिखे लोगों के घर घर जाते हैं और अजय चेट्टी के द्वारा अपने आप को छत्तीसगढ़ चेतना कमेटी का चेयरमैन , तो कभी अपने आप को कोरबा कलेक्टर कार्यालय का अधिकारी व कभी अपने आप को नगर निगम का अधिकारी बताते हुवे लोगों को कहता है कि मै आप लोगों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड विकलांगता प्रमाण पत्र व और भी कई अन्य दस्तावेज बनवाना हो तो बताओ मै बनवा दूंगा और उसके बदले लोगों से चार सौ (400) से छः सौ (600) रूपये का मांग करता है। जिसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से मानिकपुर चौकी के चौकी प्रभारी को प्राप्त हुई। मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर मानिकपुर पुलिस ठगवा अजय कुमार चेट्टी को काफी मशक्कत व सूझ बूझ से मुड़ापार अटल आवास के पास धर दबोचने में सफल रही। जिसके परिणाम मानिकपुर पुलिस के द्वारा अजय चेट्टी के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है