Chhattisgarh New : छत्तीसगढ़ के इतिहास पर आधारित भव्य फिल्म बलिदानी राजा गुरु बालकदास 19 सितम्बर 2025 को प्रदेश के सभी सिनेमाघरों एवं नागपुर के जैश्री टॉकीज़ में एक साथ रिलीज़ होने जा रही है।
ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
19 सितम्बर 2025 को प्रदेश के सभी सिनेमाघरों एवं नागपुर के जैश्री टॉकीज़ में एक साथ रिलीज़ होने जा रही है। यह प्रदेश की पहली ऐतिहासिक बायोपिक है जो अमर शहीद गुरु बालकदास जी के जीवन, उनके संघर्ष और बलिदान की अमर गाथा को बड़े पर्दे पर जीवंत करती है।
फिल्म में गुरु बालकदास जी की मुख्य भूमिका अभिनेता ओम त्रिपाठी ने निभाई है। साथ ही फिल्म में वरिष्ठ नेता एवं कलाकार कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, तथा कलाकार सान्या कम्बोज, नेहा शुक्ला, अमरौटिन घरियालहरे, किस कुर्रे, पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. अजय सहाय आदि भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
फिल्म का निर्देशन आमिर पति ने किया है तथा निर्माण डॉ. जे.आर. सोनी और रविंद्र सोनी द्वारा किया गया है। संगीत निर्देशन का दायित्व हैप्पी मिश्रा ने संभाला है।निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं बल्कि प्रदेश की जनता को अपने गौरवशाली अतीत और क्रांतिकारी संतों की परंपरा से जोड़ने का एक प्रयास है। यह फिल्म युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगी और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करेगी।