Madhya Pradesh News : रेलवे डीआरएम झांसी को ज्ञापन दिया सुधीर गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा महानगर ग्वालियर एवं पूर्व जेडआरयुसीसी मेंबर रेल द्वारा
ग्वालियर आज 14/9/2025 सुधीर गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व जेडआरयुसीसी मेंबर रेल द्वारा

रिपोर्टर पवन कुमार गुप्ता ग्वालियर मध्य प्रदेश
डीआरएम झांसी श्री अनिरुद्ध कुमार उत्तर मध्य रेल को ग्वालियर में ज्ञापन देकर मांग की ग्वालियर में सिंधिया स्टेट रेलवे मुख्यालय वर्तमान में रेलवे नेरौगेज हेरिटेज सिंधिया संग्रहालय का विस्तार किया जाए सिंधिया हेरिटेज नैरोगेज ट्रेन म्यूजियम का निर्माण 1885 अर्थात आज से लगभग 140 वर्ष पूर्व किया गया हेरिटेज नैरोगेज सिंधिया स्टेट ट्रेन के कोच इंजन एवं नैरोगेज ट्रेन से संबंधित सभी उपकरण को सिंधिया स्टेट म्यूजियम कैंपस में ही रखकर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए जिस प्रकार नागपुर में नेरौगेज हेरिटेज म्यूजियम उसी प्रकार ग्वालियर मे भी सिंधिया स्टेट नैरोगेज हेरिटेज म्यूजियम का विस्तार किया जाए तथा म्यूजियम बिल्डिंग जो कि एक हेरिटेज बिल्डिंग है उसका संधारण किया जाए सिंधिया स्टेट की हेरिटेज नेरौगेज ट्रेन को घोसीपुरा स्टेशन से मोतीझील पुरानी छावनी होते हुए बामोर नैरोगेज स्टेशन तक चलाया जाए जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा इसके साथ ही 16 सूत्रीय ग्वालियर मे रेल सुविधाओं का ज्ञापन भी सौंपा जिसमें ग्वालियर से भोपाल इंटरसिटी प्रारंभ की जाए जो ग्वालियर से सुबह 5 बजे चले और भोपाल से शाम को 6 बजे चले।इसी प्रकार ग्वालियर से गुजरने वाली पुणे एक्सप्रेस निजामुद्दीन खजुराहो मानिकपुर संकल्प क्रांति, दुर्ग संपर्क क्रांति, यशवंतपुर संपर्क क्रांति चंडीगढ़ संपर्क क्रांति का स्टॉपेज ग्वालियर किया जाए। ग्वालियर आगरा एवं ग्वालियर झांसी ई एम यू फास्ट पैसेंजर चलाई जाए। झांसी इटावा एक्सप्रेस को अयोध्या तक किया जाए इसमें एक रेक और दिया जाए।आगरा नई दिल्ली इंटरसिटी को ग्वालियर तक बढ़ाया जाए ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के अंतर्गत प्लेटफार्म एक पर झांसी एंड की ओर लिफ्ट लगाई जाए सीनियर सिटीजन को उसका लाभ मिल सके आज केंद्रीय संचार मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी द्वारा सिंधिया स्टेट नैरोगेज हेरिटेज म्यूजियम हेरिटेज नैरोगेज के पुराने सिंधिया स्टेट के कोच ट्रेन इंजन एंव म्यूजियम की ऐतिहासिक बिल्डिंग का डीआरएम श्री अनिरुद्ध कुमार जी के साथ अवलोकन किया इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी श्री जयप्रकाश राजोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष विधायक मोहन सिंह राठौड़ सुधीर गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहे