Haryana News : जनसेवा मंडल द्वारा पवन बाछौदिया के नेतृत्व में अटेली मंडी में विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन।
समाज में उन बच्चों को महत्व अधिक मिलता है जो परिश्रम करके अपने माता पिता का नाम रोशन करते हैं,:- पवन बाछोदिया
ब्यूरो चीफ सतीश नारनौल हरियाणा
आज एक प्रतिभा सम्मान समारोह मे बोलते हुए बाछौदिया ने कहा कि जनसेवा मंडल ने सदैव ही इस प्रकार के सामाजिक कार्य किए हैं जिन कार्यों को देखकर समाज के युवाओं का प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा कि जन सेवा मंडल का प्रमुख उद्देश्य भी नर सेवा नारायण सेवा है । मानव जीवन बड़ी मुश्किल से मिलता है इसलिये हम सभी का यह धर्म बनता है कि हम समाज सेवा का भाव रखें दूसरों की मदद करके अपने जीवन में परिश्रम करके मेहनत के रास्ते पर चल के अपना जीवन व्यतीत करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अटेली पुलिस स्टेशन के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि जीवन में की हुई मेहनत कभी ख़राब नहीं जाती ।उन्होने भी युवाओं से आह्वान किया कि जिस तरह आज जिन प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है उसी प्रकार सभी युवा अपने जीवन को सफल बनाएँ । थाना प्रभारी ने जनसेवा मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है । कार्यक्रम में पूर्व संयुक्त निदेशक सत्यनारायण शर्मा धर्मेन्द्र वशिष्ठ, रमेश शर्मा अधिवक्ता ने भी अपने विचार रखे ।कार्यक्रम का मंच संचालन डा॰ममता शर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में कुल 25 प्रतिभावान छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर दीपक शर्मा रामानंद वशिष्ठ अरविंद कौशिक राजेश यादव अनिल गुप्ता प्रवीण रामपुरा मनोज शर्मा जिला पार्षद अजीत तंवर किसन सैनी विजय मुदगल छोटेलाल बीईओ सुनील कौशिक महेंद्र मुनीम कैलाश शर्मा सुनीता यादव व श्याम सुंदर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।