ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : अमायन में अलग से पीओएस मशीन काउंटर खोले जाने की उठी मांग

रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान भिंड मध्य प्रदेश

अमायन क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता प्रवेंद्र सिंह चौहान कांग्रेस मंडल अध्यक्ष (गहेली) ने मेहगांव एसडीएम को आवेदन प्रेषित करते हुए निवेदन किया कि गल्ला मंडी परिसर अमायन में किसानों को टोकन तो बाटे जा रहे हैं लेकिन यह नहीं बताया जा रहा कि किसानों को कितनी वोरी खाद कहां से उपलब्ध कराया जाएगा,एसडीम महोदय से निवेदन करते हुए प्रवेद्र चौहान ने मांग करते हुए कहा कि जो टोकन गल्ला मंडी परिसर मे काटे जा रहे हैं उन किसानों को खाध भी अमायन में ही उपलब्ध करवाया जाए साथ ही प्रवेद्र सिंह चौहान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दिनांक 18,9,2025 तक अमायन में खाद वितरण की व्यवस्था नहीं करवाई गई तो कांग्रेस कमेटी धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button